नलों में गन्दा पानी आ रहा है
इसी प्रकार की गैर जिम्मेदारानाशेली रही तो जन आन्दोलन करने की चेतावनी दी। जनप्रतिनिधियों ने जनता को साफ पानी व नियमित जलापूर्ति की मांग की इस पर मीणा ने आश्वासन देते हुए कहा कि रोजना समय पर साफ जलापूर्ति करवाई जाएगी।
नल के समय हो रही बिजली कटौती-
शहर के लोगों ने आरोप लगाया कि आए दिन शहर में बिजली कटौती हो रही है। हर कभी मरम्मत के नाम पर बिजली काटी जा रही है। जिस समय नल आने का समय होता है, उसी समय बिजली काट दी जाती है। उसी समय नल आने का समय होता है। बाद में नल दूसरी तरफ छोड़ दिया जाता है, ऐसा हर दिन शहर में कई मोहल्लों में हो रहा है। ऐसे में भीषण गर्मी में लोग परेशान हो रहे हैं। नहीं भिजवा रहे टैंकर शहर के लोगों ने आरोप लगाया कि नलों में पानी नहीं आ रहा है। जलदाय विभाग के अधिकारियों को फोन लगाते हैं तो फोन नहीं उठाते हैं। टैंकर के लिए सुबह फोन लगाते है तो शाम तक टैंकर नहीं पहुंचता है, ऐसे में इधर-उधर से पेयजल की व्यवस्था करनी पड़ रही।
छापी से दे सकते हैं पानी-
शहर के लोगों ने बताया कि कालीसिंध नदी में शहर का गंदा पानी मिल रहा है। ऐसे में पानी को साफ नहीं किया जा रहा है। शहर में पर्याप्त पानी नहीं आ रहा है। ऐसे में साफ व पर्याप्त पानी के लिए शहर में छापी पेयजल परियोजना का पानी देकर शहरवासियों को राहत दी जा सकती है।
अधिकारियों के सामने फोडी मटकियां-
पानी के लिए परेशान हो रहे शहर के लोगों ने मंगलवार को जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सामने खाली मटकियां फोड़कर विरोध व्यक्त किया। ये रहे मौजूद- ज्ञापन देने वालों में गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक आमिर खान, पार्षद फारूख अहमद, अतीक कुरैशी, नफीस खान, नफीस शेख, कांग्रेस नगर अध्यक्ष मनोज राजपाल, ईश्वर खरनीवाल, फिरोज खान, प्रभुलाल बैरवा, दवेकीनन्दन, सोनू वर्मा, जिबरान कुरैशी, इमरान,बिट्टू, चिन्टू, बजरंग, मनीष वर्मा, रउफ मंसूरी, अरबाज सहित कई लोग मौजूद रहे।
विद्युत सप्लाई की वजह से आई परेशानी-
दो दिन पूर्व आए अधंड से पूरे 12 घंटे विद्युत सप्लाई बाधित रही। इसलिए टंकियां नहीं भर पाई थी। इसलिए सोमवार को कुछ एरिया में दिक्कत थी। हमने सभी गलियों में में दो-दो टैंकर भिजवा दिए थे। अब सभी जगह सुचारू रूप से पेयजल सप्लाई दी जा रही है।
अमरसिंह मीणा, अधिशासी अभियंता, जलदाय विभाग, झालावाड़।