
Weather Report: 22 दिन बाद जैसलमेर का पारा 41 डिग्री के स्तर पर
IMD Forecast Big Change In Weather Alert Forecast: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर अब खत्म होने के साथ ही गर्मी के तेवर बढ़ने लगे हैं। हालत यह है कि दोपहर को घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। किसी काम से निकल भी रहे हैं तो धूप से बचाव के इंतजाम करने पड़ रहे हैं। इस बार नौतपा 25 मई से होगा शुरू, 2 जून को खत्म होगा। इन नौ दिन गर्मी अपना रौद्र रूप दिखाएगी। नौतपा हर साल ज्येष्ठ मास में आता है। मई माह में सूर्य देव नौ दिन तक रोहिणी नक्षत्र में रहते हैं। इससे तापमान बढ़ता है और गर्मी अधिक पडती है। इसे नौतपा कहा जाता है।
पंडित प्रफुल्ल जोशी ने बताया कि इस साल सूर्य देव 25 मई को रोहणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 2 जून तक इस नक्षत्र में रहेंगे। उन्होंने बताया कि नौ दिनों तक यदि गर्मी अधिक पड़ती है तो बरसात अच्छी होने की संभावना रहती है। यदि इस दौरान बारिश हो जाती है तो मानसून कमजोर रहने की संभावना रहती है। इन नौ दिनों में सूर्य की किरणें सीधे ही पृथ्वी पर पड़ती हैं। इस दौरान गर्मी और उमस से बचने के लिए खानपान व पहनावे पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है।
यह भी पढ़ें : 24 घंटों में Heat Wave में बदल जाएगा मौसम, आंधी लेकर आ रहा है पश्चिमी विक्षोभ
धार्मिक मान्यता के अनुसार इन दिनों में सूर्य देव प्रचंड रूप में रहते हैं इसलिए इन दिनों में गर्म हवाएं भी चलती हैं। इस दौरान मंदिरों में और ब्राह्मणों को ठंडी वस्तुओं का दान करना श्रेष्ठ रहता है। सोमवार से गर्मी ने अपना प्रचंड रुप दिखाया और सुबह से ही गर्मी की शुरुआत हुई। मौसम ठंडा रहने के कारण धूप व लू के थपेड़ों से राहत मिली थी लेकिन अब ज्येष्ठ महीने में धूप के तीखे तेवर दिखने लगे हैं।
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे गर्मी के पारा के चलते सुबह-शाम भले ही कुछ राहत मिलती है लेकिन दिन में तो विशेषकर दोपहर को घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। ज्येष्ठ की दोपहरी का असर मार्ग पर दिखाई दे रहा है। दोपहर के समय में मार्गों पर आवागमन कम दी दिखाई देने लगा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 43.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें : पश्चिमी विक्षोभ ने बदली टर्फ लाइन, घटती आर्द्रता आज से बदल देगी मौसम
अब पारा 45 पार
मौसम विभाग के वैज्ञानिक और केंद्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 12-13 मई को जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में हीटवेव चलने की प्रबल संभावना है। जैसलमेर, बीकानेर और आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग ने इस दौरान सभी लोगों को मौसम के अनुसार व्यवहार करने का निर्देश दिया है।
13 मई को पश्चिमी विक्षोभ
13-14 मई को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दोपहर बाद जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावटी क्षेत्र में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं आंधी चलने की भी संभावना है। 13-15 मई के दौरान जोधपुर, बीकानेर व अजमेर सम्भाग के कुछ भागों में 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से तेज धूल भरी हवाएं/आंधी चलने की प्रबल संभावना है।
Published on:
11 May 2023 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
