
Jhalawar District Collector Meeting...कलक्टर ने दिखाए तेवर तो अधिकारी दौड़े
झालावाड़. जिला कलक्टर हरि मोहन मीना ने बुधवार को बैठक लेकर शहर में खोदी गई सड़कों से आमजन को हो रही परेशानी के संबंध में सहायक अभियंता आरयूआईडीपी को निर्देशित किया गया कि जहां कहीं भी विभाग द्वारा सड़कों की खुदाई की जा रही हैं। उनकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए। साथ ही यदि उक्त स्थलों पर अन्य विभागों की लाइने पूर्व से स्थापित है तो उन सभी संबंधित विभागों से समन्वय रखते हुए कार्य समय पर पूर्ण करें। निर्माण कार्य समय पर पूर्ण नहीं किया जाना अत्यंत खेदजनक है। इससे आमजन को आवागमन में परेशानी उत्पन्न होती है। उन्होंने सहायक अभियंता आरयूआईडीपी से कहा कि आपके विभाग द्वारा सडक पुन: निर्माण कार्य की पूर्ण गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए तथा खोदी गई सडकों को तय समय सीमा में पूर्ण किया जाए और भविष्य में शहर में जहां कहीं भी सड़कों की खुदाई की जाए उनकी कार्य योजना पूर्व में ही तैयार कर ली जाए ताकि सम्पूर्ण कार्यों को समयबद्ध तरीके सुनिश्चित किया जा सके। बैठक में मीणा ने आयुक्त नगरपरिषद झालावाड़ को निर्देशित किया कि जिले में अमृत योजना के तहत आरयूआईडीपी द्वारा खोदी जा रही सडकों की सूची जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग झालावाड से अविलंब प्राप्त की जाए और यदि भुगतान नगरपरिषद द्वारा किया जाना है तो भुगतान हेतु मांग पत्र उच्च विभाग को अवगत कराते हुए सूचना जिला कलेक्ट्रेट को भिजवाना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने आयुक्त नगरपरिषद् से कहा कि शहर की सडकों, मौहल्लो, गलियों तथा बाजारों की भीड भरी सड़कों पर आवारा व बेसहारा पशु विचरण करते रहते है इससे आवारा व बेसहारा पशु दुर्घटना का मुख्य कारण बनते हैं। इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं करना अत्यंत खेदजनक है। आयुक्त नगरपरिषद् को व्यक्तिगत ध्यान देकर झालावाड शहर में स्थापित श्री कृष्ण गौशाला में शहर के आवारा व बेसहारा पशुओं को पहुचानें के लिए विशेष अभियान चलाकर शहर को 7 दिवस में आवारा व बेसहारा पशुओं से मुक्त करवाए जाने के निर्देश प्रदान किए।
प्रभारी मंत्री के समक्ष आया था मसला
शहर में चल रहे विकास कार्यों के संबंध में राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सामने आए आमजन से जुडे मुद्दों को लेकर समीक्षा बैठक मंगलवार को मिनी सचिवालय में आयोजित की गई।
जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण
अकलेरा. उपखण्ड क्षेत्र अकलेरा में चल रहे विकास कार्यों का बुधवार को जिला कलक्टर हरिमोहन मीना ने मौके पर जाकर निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को कार्य गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।जिला कलक्टर ने एन एच 90 एन एच 52 परवन नदी पुलिया व रेल्वे लाईन से संबंधित निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। अकलेरा तहसील व पंचायत समिति नवीन भवनों के निर्माण कार्यों का जायजा लिया।जिला कलक्टर ने उपखण्ड़ कार्यालय में आमजन की समस्याओं की सुनवाई की। जनसुनवाई में रमेशचन्द पुत्र कैलाश लोहार निवासी अकलेरा ने प्रार्थना.पत्र प्रस्तुत किया कर अपनी समस्या रखी। गरीब महिला ने खाद्य सुरक्षा में लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन किया। एनएफ एसए पोर्टल बन्द होने के कारण लाभ दिया जाना सम्भव नहीं था। लेकिन मौके पर ही राशन डीलर के पास शेष बचे नॉन एनएफ एसए खाद्यान्न से 50 किलो गेहूं एवं 2 किलो चना उपलब्ध कराया। जिला कलक्टर ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान आयोजित शिविरों के कार्यों की समीक्षा भी की और अभियान में अधिक से अधिक पट्टे जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान मनोहरथाना क्षेत्र के पूर्व विधायक कैलाश मीणा, विकास अधिकारी कैलाश मीना, एन एच के सहायक अभियंता एम एल मीना अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र सिंह पारस इस दौरान रेल्वे इंजीनियर एपी सिंह भी उपस्थित रहे। वही जिला कलक्टर ने असनावर पुलिस थाने का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उपखण्ड़ अधिकारी असनावर अमित कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
Published on:
23 Dec 2021 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
