
झालावाड़ जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते तनाव में आकर जहरील पदार्थ का सेवन कर अपनी जान दे दी। पुलिस ने बताया कि हनोतिया निवासी गोविंद सिंह (25) पुुत्र ईश्वर सिंह ने घर पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजन युवक को सोमवार को एसआरजी चिकित्सालय लेकर आए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि गोविंद पिछले 6 महीने से मध्य प्रदेश के कोटडी गांव की एक युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। करीब 5 महीने पहले युवती के परिजन हनोतियां गांव आए और धूमधाम से शादी करवाने का वादा करके युवती को अपने साथ ले गए। उन्होंने भरोसा दिलाने के लिए स्टांप पेपर पर नोटेरी करवा करवा कर रख ली। कि या तो वे दोनों की शादी करवाएंगे या फिर कुछ दिनों में युवती को वापस छोड़ जाएंगे। लेकिन इसके बाद ना तो उन्होंने शादी करवाई और ना ही युवती को वापस भेजा। जब गोविंद ने युवती से मिलने की कोशिश की तो उसके पिता,भाई और अन्य परिजनों ने उसे जान से मारने की धमकियां देनी शुरू कर दी। लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर गोविंद ने सोमवार को अपने खेत पर जाकर अज्ञात जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। ऐसे में परिजन उसे तुरंत रायपुर व वहां से एसआरजी चिकित्सालय लेकर पहुंचे।
गोविन्द की जान-पहचान भवानीमंडी में पढ़ाई के दौरान किरण से हुई थी और दोनों ने करीब चार माह पहले ही प्रेम विवाह कर लिया था। किरण के पिता व अन्य परिजन शादी करवाने के बहाने उसे अपने साथ लेकर गए और किरण को नहीं भेजने पर गोविन्द ने तनाव में आकर ये कदम उठा लिया। परिजन गोविन्द को रायपुर अस्पताल लेकर गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे झालावाड़ एसआरजी चिकित्सालय भेज दिया जहां सोमवार रात को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने किरण केपिता रामसिंह, भाई इन्द्रसिंह व अन्य परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
युवक की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग जाएगा।अभी भाई, ताऊ व तीन-चार अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
Published on:
28 Jan 2025 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
