
कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट में काम करते समय सेफ्टी वॉल्व खुला हेल्पर का पैर झुलसा
कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट में गुरुवार रात अचानक सेफ्टी वॉल्व खुल जाने से एक कर्मचारी गंभीर रूप से झूलस गया। जबकि दो कर्मचारी मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि कालीसिंध थर्मल से तीन कर्मचारियों को एसआरजी चिकित्सालय लेकर आए थे जहां दो को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया, वहीं एक का उपचार जारी है। जबकि गंभीर रूप झूलसे कर्मचारी को उपचार के लिए बर्न वार्ड में भर्ती करवाया गया है। एसआरजी चिकित्सालय में भर्ती मांगीलाल (19)पुत्र मोहनलाल ने बताया कि वह झालरापाटन के उण्डल गांव का रहने वाला है। वह पावर प्लांट में टेक्नीशियन हेल्पर के पद पर काम करता है। गुरुवार रात करीब 8 बजे पावर प्लांट की दूसरी यूनिट में मांगीलाल व दो अन्य कर्मचारी सत्यनारायण व संजय सेफ्टी वॉल्व के मेजरमेंट का काम कर रहे थे। उसी समय धमाके के साथ अचानक सेफ्टी वॉल्व खुल गया। जिससे निकली स्टीम से मांगीलाल का पैर झुलस गया। सत्यनारायण व संजय भी मामूली रूप से चोटिल हो गए। जिनकी प्राथमिक उपचार के बाद छूट्टी कर दी गई।
सूचना पर पहुंचे अधिकारी-
सूचना मिलने पर पावर प्लांट के असिस्टेंट इंजीनियर अनोख चंद मीणा, जूनियर इंजीनियर प्रदीप वर्मा, सुपरवाइजर प्रमोद तिवारी मौके पर पहुंचे। मीणा ने बताया कि हम तीनों कर्मचारियों को रात करीब 9 बजे उपचार के लिए झालावाड़ एसआरजी चिकित्सालय लेकर आएं जहां, सत्यनारायण व संजय को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि मांगीलाल का पैर स्ट्रीम से गंभीर रूप से झूलस जाने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पैर पर लग गई स्टीम-
कालीसिंध थर्मल में गुरूवार रात को कार्य करने के दौरान एक टेक्नीकल हेल्पर के पैर पर स्टीम लग गई थी, इससे पैर पर लालीमा पड़ गई है,इसलिए भर्ती करवाया, कल छुट्टी कर देंगे।
केएलमीणा, चीफ इंजीनियर कालीसिंध थर्मल।
Published on:
05 Apr 2024 09:10 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
