27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां आखिर साइकिल क्यों बन गई विभाग के गले की फांस…जानें क्या है मामला

बारां डीइओ कार्यालय को करना था उठाव, राह ताक रहा झालावाड़ कार्यालय

2 min read
Google source verification
यहां आखिर साइकिल क्यों बन गई विभाग के गले की फांस...जानें क्या है मामला

यहां आखिर साइकिल क्यों बन गई विभाग के गले की फांस...जानें क्या है मामला

झालावाड़. जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय के ऑडिटोरियम में रखी बालिकाओं को वितरित होने वाली साइकिलें विभाग के लिए गले की फांस बन गई है। यह साइकिलें बारां जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जानी थी, लेकिन बजट के अभाव में न तो बारां से इनका उठाव किया गया और न ही इस सत्र में अब तक साइकिल वितरण के आदेश आने से यहां इनका उठाव हो पा रहा है।
ऐसे में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बने ऑडिटोरियम में यह साइकिलें सालभर से धूल खा रही हैं। साथ ही ऑडिटोरियम में इनके रखे होने से कोई कार्यक्रम भी नहीं हो पा रहे हैं। जानकारी के अनुसार गत सत्र 2021-22 के लिए झालावाड़ जिले में कुल 17 हजार 795 साइकिल वितरण के लिए आई थी। इनमें से 17 हजार 340 साइकिलों का वितरण विभाग की ओर से कर दिया गया था। शेष बची 455 साइकिलों को बारां जिले को उठाना था। इसके चलते झालावाड़ जिले में हर जगह से शेष बची साइकिलों को यहां मंगवाकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बने ऑडिटोरियम में रखवा दिया गया, ताकि एक ही जगह से साइकिलों का उठाव हो सके, लेकिन सालभर निकल जाने के बाद भी बारां जिले से इनका उठाव नहीं हो सका है।

कई बार लिखे पत्र
झालावाड़ डीइओ कार्यालय से साइकिलों के उठाव के लिए कई बार मौखिक तो कई बार लिखित रूप से बारां को अवगत कराया गया, लेकिन साइकिलों का उठाव नहीं होने से ऑडिटोरियम में ही इन्हें रखा हुआ है। ऑडिटोरियम हुआ अनुपयोगीशिक्षा विभाग की ओर से होने वाले कई कार्यक्रम व बैठक भी ऑडिटोरियम में होती थी, लेकिन यहां अब साइकिलों का जमावड़ा होने से यह कार्यक्रम नहीं हो पा रहे हैं। अब यहां से न तो साइकिलों का उठाव हो पा रहा है और न ही इन्हें यहां से कहीं और रखा जा रहा है। ऐसे में समस्या बढ़ रही है।

बजट का बताया अभाव
अभाव साइकिलों को झालावाड़ से बारां ले जाने के लिए माल भाड़ा किस मद में डाला जाए, इसको लेकर असमंजस बना हुआ है। विभाग की ओर से इसके लिए कोई अलग से बजट नहीं है। न ही कोई अतिरिक्त बजट आता है। ऐसे में बजट के अभाव में इन साइकिलों को झालावाड़ से बारां ले जाने को लेकर पशोपेश की स्थिति बनी हुई है।
शेष साइकिल
अकलेरा 109
बकानी 25
भवानीमंडी 130
डग 144
खानपुर 13
सुनेल 30
कुल 455

अधिशेष साइकिल बारां जानी थी। इसके लिए कई बार पत्र भेजे गए, लेकिन इनका उठाव बारां के लिए नहीं हो सका है। साइकिलें ऑडिटोरियम में रखी हुई है। एक बार फिर से इसके लिए बात की जाएगी। -
मोहनलाल मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, झालावाड़

पिछले वर्ष का वितरण तो हो चुका है। इस वर्ष की साइकिलों के वितरण को लेकर फिलहाल आदेश नहीं मिले हैं। झालावाड़ में रखी बारां की साइकिलों के बारे में मार्गदर्शन मांगा गया है। निदेशालय के आदेशानुसार आगे की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।पीयूष शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक)