यहां आखिर साइकिल क्यों बन गई विभाग के गले की फांस...जानें क्या है मामला
झालावाड़Published: Nov 22, 2022 11:20:40 am
बारां डीइओ कार्यालय को करना था उठाव, राह ताक रहा झालावाड़ कार्यालय


यहां आखिर साइकिल क्यों बन गई विभाग के गले की फांस...जानें क्या है मामला
झालावाड़. जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय के ऑडिटोरियम में रखी बालिकाओं को वितरित होने वाली साइकिलें विभाग के लिए गले की फांस बन गई है। यह साइकिलें बारां जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जानी थी, लेकिन बजट के अभाव में न तो बारां से इनका उठाव किया गया और न ही इस सत्र में अब तक साइकिल वितरण के आदेश आने से यहां इनका उठाव हो पा रहा है।
ऐसे में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बने ऑडिटोरियम में यह साइकिलें सालभर से धूल खा रही हैं। साथ ही ऑडिटोरियम में इनके रखे होने से कोई कार्यक्रम भी नहीं हो पा रहे हैं। जानकारी के अनुसार गत सत्र 2021-22 के लिए झालावाड़ जिले में कुल 17 हजार 795 साइकिल वितरण के लिए आई थी। इनमें से 17 हजार 340 साइकिलों का वितरण विभाग की ओर से कर दिया गया था। शेष बची 455 साइकिलों को बारां जिले को उठाना था। इसके चलते झालावाड़ जिले में हर जगह से शेष बची साइकिलों को यहां मंगवाकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बने ऑडिटोरियम में रखवा दिया गया, ताकि एक ही जगह से साइकिलों का उठाव हो सके, लेकिन सालभर निकल जाने के बाद भी बारां जिले से इनका उठाव नहीं हो सका है।