7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मुझे तेरी भाभी से बचा ले…’ रात में पत्नी ने काट दी पति की जीभ, डेढ़ माह पहले हुई थी शादी

झालावाड़ जिले के बकानी थानाक्षेत्र में गुरुवार रात अजीब घटना सामने आई। नवविवाहित जोड़े में विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी ने दांतों से पति की पति जीभ काट दी। जीभ का आगे का हिस्सा कटकर नीचे गिर गया।

2 min read
Google source verification

अस्पताल में भर्ती युवक

झालावाड़ जिले के बकानी थानाक्षेत्र में गुरुवार रात अजीब घटना सामने आई। नवविवाहित जोड़े में विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी ने दांताें से पति की पति जीभ काट दी। जीभ का आगे का हिस्सा कटकर नीचे गिर गया।

बकानी थानाधिकारी बृजराजसिंह ने बताया कि गुरुवार रात 11 से 12 बजे के बीच की घटना है। ज्योति नगर नगर निवासी कन्हैयालाल (26) पुत्र धनराज सेन व उसकी पत्नी रवीना के बीच झगड़ा हुआ। पुलिस पूछताछ में रवीना ने बताया कि उसके दवाइयां चल रही है, इसलिए वो नहीं चाहती थी कि उसका पति उसके पास आए। वहीं परिजनों ने बताया कि रवीना के कोई बाहरी हवा का चक्कर है। पीड़ित कन्हैयालाल के छोटे भाई गोविन्द की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीडि़त कन्हैयालाल का अभी एसआरजी चिकित्सालय झालावाड़ में इलाज चल रहा है।

पीड़ित के भाई गोविन्द ने बताया कि रात को भाई चिल्लाया तो मैं उठा। भाई ने कहा कि गोविन्द मुझे तेरी भाभी से बचा ले। जब मैं कमरे में गया तो भाभी के हाथ में दरांती थी। इनके बीच कोई झगड़ा नहीं था, फिर पता नहीं किस बात को लेकर यह घटना हो गई। गोविन्द ने बताया कि भाई कन्हैयालाल की गर्दन पर नाखून के निशान भी है। गोविन्द ने भाभी पर भाई को जान से मारने का आरोप भी लगाया। रवीना ने अंदर से कमरा बंद कर लिया था, बड़ी मुश्किल से कमरे के गेट खुलवाए।

परिजनों के सुपुर्द कर दिया

घटना के बाद रवीना के परिजन बकानी पहुंचे, इस पर पुलिस ने रवीना को उनके सुपुर्द कर दिया। वहीं वायरल हो रहे वीडियो में रवीना आत्महत्या की धमकी भी दे रही है और बोल रही है कि मुझे पता नहीं इनकी जीभ कैसे कटी, मेरी तो कोई गलती नहीं, मुझे तो नीचे पड़ी हुई नजर आई तब पता चला। वहीं परिजन जानलेवा हमले का आरोप लगा रहे हैं।

डेढ़ माह पहले हुई थी शादी

कन्हैयालाल की शादी डेढ़ माह पहले ही सुनेल थाना क्षेत्र के कादर नगर निवासी रवीना सेन से हुई थी। उसे गुरुवार को दिन में ही उसके पिता जी बकानी छोड़कर गए थे। रात को ये घटना हो गई।

मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी

सीओ हर्षराजसिंह खरेड़ा ने बताया कि रात को पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था, क्यों हुआ ये तो पीड़ित बयान देने की स्थिति में होगा तब ही स्पष्ट हो पाएगा, फिलहाल भाई की रिपोर्ट पर पीड़ित की पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित का इलाज जारी है। दांत से जीभ काटना गंभीर अपराध है। रवीना के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।


बड़ी खबरें

View All

झालावाड़

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग