
Jhalawar Beekeeping...शहद उत्पादन में जिले को बनाएंगे अव्वल, महिलाओं ने की पहल
झालावाड़. जिले के ब्लॉक पिड़ावा और मनोहरथाना के स्वयं सहायता समूह की 150 महिलाओं के द्वारा मधुमक्खी पालन का कार्य शुरू किया हैं। जिसमें पालन की सभी आवश्यक जानकारी मास्टर ट्रेनर से सीखे और आज फ ील्ड लेवल की ट्रेनिंग में भाग लिया। तथा इस ट्रेनिंग के दोरान सभी प्रतिभागीयों को प्रैक्टिकल के साथ.साथ बी. फार्मिंग की संपूर्ण जानकारी दी गई। और मधुमक्खी के डिब्बे से शहद कैसे निकाला जाता है वह भी महिलाओं ने खुद प्रोफेशनल तरीके से प्रैक्टिकल भी किया। मधुमक्खी पालन द्वारा महिलाओं ने बड़े प्लेटफ ार्म पर आ कर ग्रुप एक्टिविटी करने की योजना बनाई हैं। इस प्रशिक्षण दौरान जिला प्रबंधक लाइवलीहुड राजेश लोधी ने बताया कि यह गतिविधि राजीविका ने बड़े पैमाने पर बांकी सदस्यों के साथ शुरू करवाकर झालावाड़ जिले को शहद उत्पादन मे राजस्थान का प्रथम जिला बनाने का प्रयास करेंगे। जिले के लिए शहद को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की श्रेणी में भी रखा जाएगा। इस ट्रेनिंग में राष्ट्रीय बी. बोर्ड के मास्टर ट्रेनर दुर्गाशंकर, क्लस्टर मैनेजर मधु नगार,पवित्रा पारेता, दुर्गा कुमारी, ,पिंकी कुमारी इस प्रयास को सक्षम बनाने में जिला अधिकारी डीपीएम महेश चंद गुप्ता, डीएम एफ आई महेश प्रजापति, डीएम आईबी डालचंद लोधाए डीटीई रोशन लोधा ब्लॉक परियोजना प्रबंधक सुनील शर्मा तथा क्लस्टर पदाधिकारी और अन्य क्लस्टर स्टाफ भी शामिल था। जिसमे बीपीएम अकलेरा राजेश रघुवंशी, यंग प्रोफेशनल सनी कुमार, प्रवीण राठौड़ और एमपी मंगल कार्पेंटर, रिशव पालीवाल, सुरेन्द्र नागर सहित 50 सदस्य उपस्थित थे।
....
District Water and Sanitation Mission meeting concluded
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न
झालावाड . जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक जिला कलक्टर हरि मोहन मीना की अध्यक्षता में मंगलवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की बैठक में जल जीवन मिशन, हर घर नल से स्वच्छ जल एवं अटल भूजल योजना पर विस्तृत चर्चा की गई।
जल जीवन मिशन के अन्तर्गत झालावाड़ जिले में मार्च 2024 तक कुल 252956 घरों में जल संबन्ध किए जाने का लक्ष्य है। जिसमें से दिसम्बर माह तक 29837 जल संबन्ध किए जा चुके है। जल जीवन मिशन अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 14 वृहद् पेयजल योजनाओं से 1352 गांवों के कुल एफएचटीसी 222689 की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इनका वार्षिक लक्ष्य 2021.22 53517 निर्धारित किया गया है।
एकल ग्राम पेयजल योजना में 126 ग्रामों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है जिनसे 30 हजार 627 एफएचटीसी का लक्ष्य है। जिसमें से 103 के कार्यादेश जारी हो गए हैं। जिनमें से 100 के कार्य प्रगति पर हैं। जिले के 13 ग्रामों में शत प्रतिशत एफण्एचण्टीण्सीण् पूर्ण हो चुके है।
इसके विरूद्ध वार्षिक लक्ष्य 2021.22 में एफण्एचण्टीण्सीण् 20040 निर्धारित किया गया है। दिसम्बर माह तक 3438 नल कनेक्शन किए जा चुके हैं।
Published on:
28 Dec 2021 10:22 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
