15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नसबंदी के बाद महिला की मृत्यु

ग्रामीणों का चक्काजाम, मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम

less than 1 minute read
Google source verification
नसबंदी के बाद महिला की मृत्यु

नसबंदी के बाद महिला की मृत्यु

मनोहरथाना. क्षेत्र के गुराड़ी गांव में 25 वर्षीय महिला की नसबंदी के बाद तबीयत बिगडऩे से इलाज के दौरान मृत्यु हुई।
पति घनश्याम लोधा ने बताया कि उसकी पत्नी मंजू बाई लोधा का रविवार को मनोहरथाना स्वास्थ्य केंद्र नसबंदी शिविर में नसबंदी ऑपरेशन कराया था। नसबंदी के बाद महिलाओं को घर पर ले आए थे। उसी समय से उसकी तबीयत खराब चल रही थी। बुधवार को ज्यादा तबीयत खराब होने पर उसे मनोहरथाना स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से उसे अधिक तबीयत खराब होने की वजह से झालावाड़ रैफर किया। जहां इलाज के दौरान बुधवार रात्रि को महिला की मृत्यु हो गई। महिला के दो लड़कियां, लड़का व लड़की 10 माह की है। झालावाड़ के डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि नसबंदी ऑपरेशन गलत होने की वजह से महिला की मौत हुई है। इससे नाराज ग्रामीणों व परिजनों ने अकलेरा रोड के गुराड़ी के यहा जाम लगाया और उचित कार्रवाई की मांग की।
मनोहरथाना एसडीएम अभिषेक चारण व थाना प्रभारी अजीत मेघंवशी पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों से समझाइश की। इसमें मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा कर उचित कार्रवाई की मांग पर सहमति के बाद जाम हटाया। इस पर अकलेरा स्वास्थ्य केंद्र में मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंपा।
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
अकलेरा. मनोहरथाना विधायक गोविन्द रानीपुरिया ने मंजू बाई की मृत्यु के मामले में दोषी चिकित्सा कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। विधायक रानीपुरिया ने बताया कि पोस्टमार्टम सीएचसी अकलेरा में हुआ। उन्होंने जिला प्रशासन अधिकारियों एवं डॉक्टर टीम को निर्देशित किया कि जो भी दोषी हो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मृतका के परिवार जन को मुआवजा राशि शीघ्र राज्य सरकार की ओर से दी जाए।