22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिलाएं भविष्य में बड़ी भूमिका निभाएंगी- राजे

प्रदेश की पहली पिंक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शुभारंभ किया

less than 1 minute read
Google source verification

झालावाड़। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुरुवार को झालावाड़ शहर में प्रदेश की पहली पिंक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र [पीएचसी] का शुभारंभ किया। यह पीएचसी पूरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित है। इसमें सफाईकर्मी से लेकर चिकित्सक तक सभी महिला कर्मचारी नियुक्त हैं।

इस अवसर पर राजे ने कहा कि सिस्टम में दो ही वर्ग होते हैं, महिला और पुरुष। महिलाएं जिस समर्पण से काम करती हैं, वह आने वाले समय में उन्हें समाज की अग्रिम पंक्ति में खड़ा करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे लाने का प्रयास लगातार जारी रहना चाहिए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि इस पीएचसी की नींव अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस [8 मार्च] पर रखी गई थी। इस केंद्र की विशेषता यह है कि यहां फ र्नीचर से लेकर परामर्श पर्चीए पर्दे व अन्य सामग्री भी गुलाबी रंग के है, जिससे एक सकारात्मक व प्रेरणादायक वातावरण बनता है। इस तरह की पीएचसी जिले के हर ब्लॉक पर खोली जाएगी।

कार्ड वितरित किए

इस अवसर पर वसुंधरा राजे ने महिला लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड व माँ वाउचर योजना के तहत सोनोग्राफी कूपन भी वितरित किए। उन्होंने महिला स्टाफ से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में सांसद दुष्यंत सिंह, जिला प्रमुख प्रेमबाई दांगी, विधायक गोविन्द रानीपुरिया, कालूराम मेघवाल, जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़, पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष हर्ष वर्धन शर्मा, परिषद सभापति संजय शुक्ला, आरपीएससी पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर शर्मा, पूर्व विधायक नरेंद्र नागर, मंडल अध्यक्ष चन्द्रमोहन धाभाई, सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।