22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़

जिले के चार स्कूलों में होंगे दो करोड़ के काम, आधुनिक लैब बनेंगी

जिले में पीएम श्री योजना अंतर्गत द्वितीय चरण में 4 स्कूलों का चयन किया है। इस योजना के तहत अब इन स्कूलों को शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए की जाने वाली अतिरिक्त गीतिविधियों के लिए दो-दो करोड़ रुपए सरकार देगी।

Google source verification

.जिले में पीएम श्री योजना अंतर्गत द्वितीय चरण में 4 स्कूलों का चयन किया है। इस योजना के तहत अब इन स्कूलों को शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए की जाने वाली अतिरिक्त गीतिविधियों के लिए दो-दो करोड़ रुपए सरकार देगी।

इनका चयन सात बिंदुओं के आधार पर किया गया है। इनमें इस योजना में चयनित होने वाले स्कूलों में प्रमुख रूप से स्कूल स्टाफ, स्कूल बिल्डिंग की क्षमता, स्कूल में पौधारोपण, वॉकेशनल एजुकेशन आदि प्रमुख रूप से देखते हैं। इससे पहले भी सरकार ने जिले में दस स्कूलों का चयन इस योजना में किया था। जिसके बाद द्वितीय चरण में 4 स्कूलों का चयन किया गया। जिसके लिए सरकार की ओर से कायाकल्प के लिए राशि भेजी जाएगी।

इन गतिविधियों पर होगा फोकस-

इस योजना के विद्यालय का चयन के लिए 60 मानक निर्धारित किए गए। जिनमें विद्यालय की पक्की इमारत, पेयजल सुविधा, खेल मैदान, लड़के और लड़कियों के लिए अलग- अलग शौचालय, दिव्यांग बालकों के लिए सुविधा आदि सम्मिलित थे।

इन स्कूलों का हुआ चयन-

– राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आमेठा

– राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, अकलेरा

– राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सरवर

– राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, झालावाड़

ये है योजना का उद्देश्य-

पीएमश्री विद्यालय योजना का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति की अनुशंसा के अनुरूप सभी स्तरों पर गुणवत्तापूर्ण समान व समावेशी शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित कर विद्यालयों का सम्पूर्ण रूपान्तरण करना है।

21 वीं सदी के हिसाब से विकसित होंगे स्कूल-

पीएमश्री विद्यालय योजना में प्राप्त बजट से चाइल्ड फ्रेंडली फर्निचर,अधिगम संवर्धन कार्यक्रम 21वीं सदी के कौशल, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान, एक्सपोजर विजिट,डिजिटल लाईब्रेरी, बालिकाओं के लिए किशोरावस्था कार्यक्रम, व्यावसायिक शिक्षा अन्तर्गत इंटर्नशिपए गाईडेंस एवं कॅरियर काउंलिंग, हरित विद्यालय गतिविधियां, सामुदायिक गतिशीलता, संस्था प्रधानों व शिक्षकों के क्षमता संवर्धन, योग शिक्षक, खेल मैदान, खेल सामग्री, हेल्थ केम्प व आधारभूत संरचनात्मक मजबूती के कार्य सम्पादित किए जाएंगे।

सभी सुविधाएं होगी मुहैया-

आधुनिक लैब, खेल के सामान आएंगे, जिम, कम्प्यूटर सहित सभी सुविधाएं होगी। आने वाले समय में देश का विकास कैसे हो इसी सोच के साथ नई शिक्षा नीति के अनुसार पीएमश्री विद्यालयों को विकसित किया जा रहा है। सीताराम मीणा, एडीपीसी, समसा,झालावाड़।