
Jhalawar News: राजस्थान के झालावाड़ जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पनवाड़ कस्बे में पुरानी पानी की टंकी के पास स्थित शीतला माता मंदिर पर जिन प्रतिमाओं को श्रद्धालु बालाजी की प्रतिमा समझकर वर्षों से पूजा कर रहे थे, वे खुदाई के दौरान जिनेन्द्र भगवान की निकली। यह जिलेभर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
मोहल्लेवासियों ने बताया कि पुराने बाजार में शीतलामाता का प्राचीन मंदिर स्थित है। जहां पर सीने तक दिखाई दे रही प्रतिमा को श्रद्धालु बालाजी की प्रतिमा समझकर पूजा कर रहे थे। लेकिन, खुदाई की तो जिनेन्द्र भगवान की दो प्रतिमाएं निकली।
पूर्व जिला परिषद सदस्य दशरथसिंह सोलंकी के अनुसार हाल ही जनसहयोग से शीतलामाता मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। इस दौरान सीने तक दिखाई दे रही प्रतिमाओं के पास खुदाई की तो जिनेन्द्र भगवान की दो प्रतिमाएं भग्न अवस्था में निकली। जिसमें एक प्रतिमा खड़गासन और दूसरी पदमासन अवस्था में थी।
कस्बा निवासी महावीर जैन, सुरेश जैन ने बताया कि मंदिर खुदाई के दौरान निकली प्रतिमाएं जिनेन्द्र भगवान की है। जो करीब एक हजार वर्ष पुरानी होना प्रतीत होता है। प्रतिमाओं को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। इसके कारण कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग प्रतिमाओं को देखने के लिए आ रहे हैं।
Published on:
15 Dec 2024 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
