झालरापाटन. झालावाड़ जिले में काली सिंध बांध में शनिवार सुबह मछली पकड़ने गया युवक नाव पलटने से डूब गया। उसका शाम तक पता नहीं चला। सदर थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के गांव जरेल निवासी 20 वर्षीय नीतू कंजर शनिवार सुबह करीब 10 बजे काली सिंध बांध में नाव से मछली पकड़ने के लिए गया था। संतुलन बिगड़ने के कारण वह नाव से पानी में गिर गया। उसे तैरना भी नहीं आता है। सदर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम बांध में लगातार उसे खोजने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली।
अज्ञात वाहन ने बालिका को मारी टक्कर, कोटा रैफर
भवानीमंडी. नगर में अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन वर्षीय बालिका घायल हो गई। उसे गंभीर हालत में सीएचसी लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे झालावाड़ रैफर कर दिया, लेकिन झालावाड़ में बालिका को बिना देखे ही डॉक्टरों द्वारा उसे कोटा रैफर करने का आरोप लगाया है।
उषा कॉलोनी निवासी अंकित जैन बताया की पचपहाड़ मार्ग पर कोर्ट के सामने उसकी बेटी खुशी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। झालावाड़ अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर बैठे डॉक्टर ने बिना देखे ही कोटा के लिए रैफर कर दिया। इसके बाद परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। जहां से उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद निजी एंबुलेंस से कोटा रैफर कर दिया। जहां बालिका का आईसीयू में उपचार जारी है।