
5-6 खाली बोतले मिली
झालरापाटन. सदर थाना क्षेत्र के समराई गंाव निवासी युवक की ज्यादा शराब पीने से मृत्यु हो गई। सदर थाना प्रभारी संजय प्रसाद ने बताया कि समराई निवासी गोपाललाल मेघवाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि पुत्र मुकेश मेघवाल (30) शुक्रवार सुबह घर से बाइक लेकर निकला था। दोपहर को सूचना मिली की उसकी बाइक देवरी पुलिया के यहां खड़ी है। इस पर परिजन पहुंचे, जहां बाइक के पास मुकेश की चप्पल पड़ी थी, आसपास देखने पर वह पुलिया के नीचे मृत अवस्था में पड़ा दिखाई दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के शव के पास शराब की 5-6 खाली बोतल पड़ी थी, इससे प्रथम दृष्टया में उसकी मृत्यु ज्यादा शराब पीने से होना पाया गया, पुलिस ने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
होमगार्ड ने घर में लगाई फांसी
झालावाड़. शहर में होमगार्ड ने घर में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सीआई हेमन्त गौतम ने बताया कि लोकेश (27) पुत्र नन्दकिशोर गुर्जर ने अपने पुलिस लाइन स्थित घर पर फांसी लगा ली। लोकेश होमगार्ड में था उसने आत्महत्या कब की इसकी जान नहीं मिली है।
करंट लगने से मौत
झालरापाटन. थाना क्षेत्र के गांव खेरासी में बिजली के लाइन से करंट आने से एक जने की मृत्यु हो गई। शहर थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि भालता थाना क्षेत्र के मानपुरा निवासी रामलाल भील ठाकुर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि भाई बद्रीलाल ग्रोथ सेंटर में कोटा स्टोन कारखाने में काम करता है, उसने पास ही गांव खेरासी में खेत पांती में ले रखा है, जहां पर वह शनिवार दोपहर को खेत से ट्रैक्टर में गोबर भरकर डालने जा रहा था की रास्ते में निकल रही लाइन के तार टकराने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। उसे झालावाड़ राजकीय चिकित्सालय लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिंस चुराते गिरफ्तार
अकलेरा. देर रात कृषिमंडी परिसर में रखे व्यापारी के यहां से चने के कट्टे चुरा ले जाने के मामले में पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार किया। पुलिस ने को दर्ज रिपोर्ट में मंडी व्यापारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने बताया कि बारां जिले के फूलडोल निवासी बाबूलाल लोधा गुरुवार रात करीब 3 बजे चने के कट्टे ठेले में चुरा कर लेकर जा रहा था। जानकारी मिलने पर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
हाइटेंशन लाइन के तीरछे खम्भे से खतरा
पचपहाड़. सरोद पंचायत का ग्राम बाजपुरा के निकट सड़क मार्ग के निकट खेत की मेढ पर लगा हाइटेंशन लाइन का खम्भा तीरछा हो गया है, बरसात में कभी भी गिर सकता है। सुखपाल सिंह, नाथू सिंह, पिरु सिंह, गोपाल सिंह आदि ने बताया कि पंचायत के रनायरा, जमयों का खेड़ा, सरोद सहित आधा दर्जन ग्रामों के ग्रामीणों का आना-जाना लगा रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि लाइनमैन, कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता को अवगत किया, लेकिन कोई नहीं सुनता है। वहीं कनिष्ठ अभियंता अनंत कुमार ने बताया कि कल ही ठीक करा देंगे।
तबियत बिगडऩे से ग्राम सेवा
सहकारी समिति अध्यक्ष की मौत
सुनेल. पुलिस ने अकाल मौत का मामला दर्ज किया। थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि मृतक के पुत्र टीकम राठौर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि पिता जगन्नाथ राठौर (65) बीपी, शुगर, हार्ट आदि की दवाइयां चल रही थी, गुरुवार रात दवाइयों का सेवन करने के बाद अचानक तबियत बिगड़ गई, उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ अस्पताल के लिए रैफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वर्तमान में राठौर करीब 7 वर्ष से ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष थे, इससे पूर्व समिति उपाध्यक्ष पद पर 8 वर्ष तक रहे। 2008 से 2012 तक सहकारी समिति डायरेक्टर रहे। वहीं दस वर्षों तक ग्राम पंचायत सुनेल के वार्ड पंच सहित कई पदों पर रहे।
करंट लगने से युवक की मृत्यु
सुनेल. सिरपोई में करंट लगने से युवक की मौत हो गई। थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि मृतक के भतीजे नरेन्द्र यादव ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि भागीरथ यादव के यहां इन्दौर से बारात गुरुवार को आई थी, इसी दौरान बस को पीछे ले रहे थे, भारत खिड़की में से देख रहा था, अचानक झूलते तारों के सम्पर्क में आने से इन्दौर निवासी भारत यादव (35) झुलस गया, उसे सुनेल चिकित्सालय लाया गया, जहां उपचार के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जंाच शुरू की।
Published on:
22 Jun 2019 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
