10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : रेलवे ने माता वैष्णो देवी तक जाने के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन, जानें- टाइमिंग और स्टापेज

- भारतीय रेलवे ने रेलयात्रियों के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन- यशवंतपुर से चलकर कटरा तक जाएगी रेलगाड़ी- 27 जून से शुरू होगा ट्रेन का संचालन

2 min read
Google source verification
yesvantpur katra train

रेलवे ने वैष्णो देवी के लिए चलाई नई ट्रेन, जानें- टाइमिंग और स्टापेज

झांसी. भारतीय रेलवे ने माता वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर यशवंतपुर से कटरा के मध्य नई ट्रेन का संचालन करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन एक विशेष साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन के रूप में चलाई जाएगी। इसका संचालन 27 जून से शुरू किया जाएगा। गाड़ी संख्या 06521 (यशवंतपुर से कटरा) प्रत्येक गुरुवार को दिनांक 27/06/2019 से 11/07/2019 के मध्य कुल 03 फेरे लगाएगी| वहीं, गाड़ी संख्या 06522 (कटरा से यशवंतपुर) प्रत्येक सोमवार को दिनांक 01/07/2019 से 15/07/2019 के मध्य कुल 03 फेरे लगाएगी|

यह भी पढ़ें : इस रेलवे स्टेशन पर ताले में बंद है आरओ का शुद्ध और मीठा पानी, 20 रुपये में मिल रही एक लीटर पानी की बोतल

यशवंतपुर से कटरा
गाड़ी संख्या 06521 (यशवंतपुर से कटरा) दिनांक 27/06/2019 से 11/07/2019 तक संचालित की जायेगी। इसका प्रस्थान समय यशवंतपुर से सुबह 06:30 बजे, येलाहंका से 06:55 बजे, चिकबल्लापुर से 07:50 ,सिदिआघट्ट से 08:10, चिंतामणि से 08:30, श्रीनिवासपुर से 08:50, कोलार से 09:25, बंगारापेट से 10:10, जोलारपेटई से 12:10, काट्पडी से 13;15, रानीगुन्टा से 15:40, गुडूर से 17:25, विजयवाड़ा से 22:00, वारंगल से अगले दिन मंगलवार को 00:55, बल्लारशाह से 05:50, चंद्रपुर से 06:29, नागपुर से 10;25, इटारसी से 16:42, भोपाल से 18:25, झांसी से 22:40, आगरा कैंट से अगले दिन बुधवार को 02:02, हज़रात निजामुद्दीन से 03:50, नई दिल्ली से 04:40 बजे, अम्बाला 09:35 बजे, लुधियाना 11:50, जलंधर कैंट से 12:47, पठानकोट 14:35, जम्मू तवी से 17:05, उधमपुर 18:10 बजे तथा श्री माता वैष्णो देवी धाम कटरा यह गाड़ी 18:50 बजे पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें : लखनऊ-आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस में गर्मी से एक रेलयात्री की मौत, धूप में तंदूर की तरह तपती है रेलगाड़ी

कटरा से यशवंतपुर
वापसी में गाड़ी संख्या (06521) (कटरा से यशवंतपुर)- इसका प्रस्थान समय श्री माता वैष्णो देवी से सुबह 05:40 बजे, उधमपुर से 06:10, जम्मू तवी से 07:25, पठानकोट से 09:40, जालंधर कैंट से 12:15, लुधियाना से 13:10, अम्बाला से 15:20, नई दिल्ली से 19:35, हज़रात निजामुद्दीन से 20:00, पलवल से 20:50, आगरा कैंट से 22:42, झांसी से 03:35, भोपाल से 05:10, इटारसी से 06:50, नागपुर से 11:10, चंद्रपुर से 14:00, बल्लारशाह से 15:10, वारंगल से 18:32, विजयवाडा से 23:40, गुडूर से 04:15, रानीगुन्टा से 06:00, कट्पडी से 08:34, जोलारपेटाई से 10:00, बंगारपेट से 11:20, कोलार से 11:55, श्रीनिवासपुर से 12:20, चिंतामणि से 12:40, सिदिआघट्ट से 13:00, चिकबल्लापुर से 13:20, येलाहंका से 14:20, बजे तथा यशवंतपुर यह गाड़ी 15:00 बजे पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें : कड़ी धूप में तंदूर जैसी तपती हैं रेलगाड़ियां, ज्यादातर रेलवे स्टेशनों पर पीने का पानी ही नहीं, देखें वीडियो