
रेलवे ने वैष्णो देवी के लिए चलाई नई ट्रेन, जानें- टाइमिंग और स्टापेज
झांसी. भारतीय रेलवे ने माता वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर यशवंतपुर से कटरा के मध्य नई ट्रेन का संचालन करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन एक विशेष साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन के रूप में चलाई जाएगी। इसका संचालन 27 जून से शुरू किया जाएगा। गाड़ी संख्या 06521 (यशवंतपुर से कटरा) प्रत्येक गुरुवार को दिनांक 27/06/2019 से 11/07/2019 के मध्य कुल 03 फेरे लगाएगी| वहीं, गाड़ी संख्या 06522 (कटरा से यशवंतपुर) प्रत्येक सोमवार को दिनांक 01/07/2019 से 15/07/2019 के मध्य कुल 03 फेरे लगाएगी|
यशवंतपुर से कटरा
गाड़ी संख्या 06521 (यशवंतपुर से कटरा) दिनांक 27/06/2019 से 11/07/2019 तक संचालित की जायेगी। इसका प्रस्थान समय यशवंतपुर से सुबह 06:30 बजे, येलाहंका से 06:55 बजे, चिकबल्लापुर से 07:50 ,सिदिआघट्ट से 08:10, चिंतामणि से 08:30, श्रीनिवासपुर से 08:50, कोलार से 09:25, बंगारापेट से 10:10, जोलारपेटई से 12:10, काट्पडी से 13;15, रानीगुन्टा से 15:40, गुडूर से 17:25, विजयवाड़ा से 22:00, वारंगल से अगले दिन मंगलवार को 00:55, बल्लारशाह से 05:50, चंद्रपुर से 06:29, नागपुर से 10;25, इटारसी से 16:42, भोपाल से 18:25, झांसी से 22:40, आगरा कैंट से अगले दिन बुधवार को 02:02, हज़रात निजामुद्दीन से 03:50, नई दिल्ली से 04:40 बजे, अम्बाला 09:35 बजे, लुधियाना 11:50, जलंधर कैंट से 12:47, पठानकोट 14:35, जम्मू तवी से 17:05, उधमपुर 18:10 बजे तथा श्री माता वैष्णो देवी धाम कटरा यह गाड़ी 18:50 बजे पहुंचेगी।
कटरा से यशवंतपुर
वापसी में गाड़ी संख्या (06521) (कटरा से यशवंतपुर)- इसका प्रस्थान समय श्री माता वैष्णो देवी से सुबह 05:40 बजे, उधमपुर से 06:10, जम्मू तवी से 07:25, पठानकोट से 09:40, जालंधर कैंट से 12:15, लुधियाना से 13:10, अम्बाला से 15:20, नई दिल्ली से 19:35, हज़रात निजामुद्दीन से 20:00, पलवल से 20:50, आगरा कैंट से 22:42, झांसी से 03:35, भोपाल से 05:10, इटारसी से 06:50, नागपुर से 11:10, चंद्रपुर से 14:00, बल्लारशाह से 15:10, वारंगल से 18:32, विजयवाडा से 23:40, गुडूर से 04:15, रानीगुन्टा से 06:00, कट्पडी से 08:34, जोलारपेटाई से 10:00, बंगारपेट से 11:20, कोलार से 11:55, श्रीनिवासपुर से 12:20, चिंतामणि से 12:40, सिदिआघट्ट से 13:00, चिकबल्लापुर से 13:20, येलाहंका से 14:20, बजे तथा यशवंतपुर यह गाड़ी 15:00 बजे पहुंचेगी।
Updated on:
13 Jun 2019 06:34 pm
Published on:
13 Jun 2019 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
