23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

13 साल के लड़के-लड़की शादी का सपना लेकर घर से भागे, मोबाइल पर चैटिंग से इश्क की हुई थी शुरुआत

झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां के 8वीं और 9वीं क्लास में पढ़ाई करने वाले लड़के और लड़की घर से भाग गए हैं। वे एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। पुलिस ने इन्हें झांसी स्टेशन पर पकड़ लिया और घर वालों के सुपुर्द कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
a2

इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।

सोशल मीडिया में परोसी जा रही गंदगी का असर 13 साल के लड़के लड़की पर इतनी हावी हुई कि उन्होंने उम्र की परवाह किए बिना अपना घर-बार छोड़ दिया। भविष्य के सपने बुनकर वह दिल्ली की और चल निकले, लेकिन झांसी रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिए गए। फिलहाल उन्हें उनके अभिभावकों के सुपुर्द कर दिया गया है।


अलग-अलग गांव में रहते हैं

मऊरानीपुर के पास के दो अलग-अलग गांव में रहने वाले 13 साल के कक्षा 8 व 9 में पढ़ने वाले लड़के- लड़की का मोबाइल फोन पर चैटिंग के दौरान इश्क परवान चढ़ा। वह घर से भागकर मऊरानीपुर पहुंचे और ट्रेन पकड़कर झांसी के लिए चल दिए। उनका इरादा दिल्ली जाकर घर बसाने का था।


लड़की पुलिस से उलझ गई

झांसी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने उन्हें देखकर शक होने पर पूछताछ की तो असलियत सामने आ गयी। पुलिस को तब ताज्जुब हुआ जब लड़की बेखौफ अंदाज में पुलिस को हड़काते हुए प्रेमी के साथ दिल्ली जाने की जिद पर अड़ गयी। दोनों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया, जहां अध्यक्ष राजीव शर्मा, सदस्य कोमल सिंह, परवीन खान एवं दीप्ति सक्सेना ने काउंसलिंग कर उन्हें उनके अभिभावकों के सुपुर्द कर दिया। साथ ही एक अधिकारी को उनकी निरन्तर काउंसलिंग के लिए नियुक्त किया गया।