
बीएसएफ के 21 वायरलेस सेट चोरी
झांसी। अज्ञात बदमाशों ने रेलवे पुलिस और रेल सुरक्षा बल के स्टाफ की रेलवे स्टेशन पर तैनाती के बावजूद बीएसएफ जवान का बैग चोरी कर लिया। बैग में 21 walky-talky वायरलेस सेट होने के कारण हड़कंप मच गया। इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी गई। रेलवे पुलिस ने बैग चोरी करने वाले बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
दिल्ली जा रहा था बीएसएफ जवान
बीएसएफ जवान आशीष सिंह बेंगलुरू में तैनात है। बीती रात वह राजधानी एक्सप्रेस के एसी कोच में सवार होकर भोपाल से दिल्ली के लिए यात्रा कर रहा था। उसे वायरलेस सेट दिल्ली मुख्यालय पर जमा कराने को दिए गए थे। यात्रा के दौरान जैसे ही ट्रेन झांसी रेलवे स्टेशन पर आकर खड़ी हुई तो वह बैग सीट पर ही छोड़कर कुछ देर के लिए स्टेशन पर उतर गया। कुछ देर बाद वह सीट पर वापस पहुंचा तो उसका बैग गायब था। सीट पर बैग न मिलने के कारण उसके तो जैसे होश उड़ गए। बैग में 21 वॉकी-टॉकी सेट रखे हुए थे। आनन-फानन में उसने इस घटना की सूचना अपने अफसरों को दी। इसके बाद मामले की सूचना रेलवे पुलिस को दी गई। बीएसएफ के वायरलेस सेट चोरी होने सूचना से रेलवे पुलिस और रेल सुरक्षा बल के स्टाफ में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीमों ने रेलवे स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू कर दिए। इसके जरिए ही बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
ये है एसपी रेलवे का कहना
इस संबंध में एसपी रेलवे डा. ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। भोपाल से दिल्ली की यात्रा कर रहे आशीष को झांसी स्टेशन पर क्या काम था और उसके उतरते ही बैग कैसे चोरी हो गया? इस बात को समझना बेहद मुश्किल है। हां, इतना जरूर है कि जो सेट चोरी हो गए हैं, वह पुराने थे।
Published on:
22 Oct 2017 07:14 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
