17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhansi News : मतगणना के एक दिन बाद होगी PCS की परीक्षा, बनाए गए 31 परीक्षा केंद्र

Jhansi News : झांसी में पीसीएस के लिए बनाए गए 31 केंद्र, देंगे 13 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी पेपर।

3 min read
Google source verification
Aa

रविवार को ही PCS परीक्षा।

Jhansi News : अधिकारियों के लिए देहरी मेहनत का समय आ गया है। शनिवार को मतगणना है और रविवार को पीसीएस के पेपर हैं। मतगणना के अगले दिन प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को एक बार फिर 'परीक्षा' देनी होगी। उन पर रविवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज की प्रारम्भिक परीक्षा शांतिपूर्ण व पारदर्शी परीक्षा कराने की जिम्मेदारी है। दोनों दिन ही पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखने के तैयार की गयी है।


झांसी में बुन्देलखण्ड कॉलेज समेत 31 परीक्षा केंद्रों पर रविवार (14 मई) को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा होगी। इसके एक दिन पहले शनिवार (13 मई) को बुन्देलखण्ड कॉलेज में ही मतों की गिनती की जाएगी। बुन्देलखण्ड कॉलेज के अलावा मोठ, मऊरानीपुर, गरौठा, टहरौली में भी शनिवार को मतगणना कराई जाएगी। मतगणना कराने वाले प्रशासन व पुलिस के अफसरों तथा पुलिस फोर्स पर अगले दिन 14 मई को झांसी के 31 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा करानी है। बुन्देलखण्ड महाविद्यालय में नगर निगम की गिनती ईवीएम से होगी, जिसके परिणाम शनिवार की शाम तक आ जाएंगे।


बीकेडी में भी परीक्षा करवाने की है व्यवस्था

जबकि नगर पालिका बरुआसागर व नगर पंचायत बड़ागांव की गिनती मतों से की जानी है। इसी प्रकार अन्य मतगणना स्थलों पर भी मतों की गिनती होनी है। इसके बाद अगले दिन परीक्षा करानी है। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने मतों की गिनती जल्दी करने के लिए अध्यक्ष व पार्षदों की गिनती एक ही मेज पर एक साथ शुरू कराने को कहा है। संभावना है कि शनिवार की देर रात तक मतगणना का कार्य पूरा हो जाएगा, जिससे रविवार को बीकेडी समेत अन्य केन्द्रों पर पीसीएस की परीक्षा हो सके। हालांकि बुन्देलखण्ड महाविद्यालय में परीक्षा अगले वाले हिस्से में बने कक्षों में कराई जाएगी, जबकि मतगणना पिछले हिस्से में बने कोठारी हॉल में होगी ।


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज के तत्वावधान में 14 मई को होने वाली राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2023 की प्रारम्भिक परीक्षा झाँसी के 31 परीक्षा केन्द्रों पर होगी, जिसमें 13,426 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा दो पालियों में सुबह 9.30 बजे से पूर्वाह्न 11.30 बजे तथा अपराह्न 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों, आयोग के प्रतिनिधियों, सैक्टर व स्टेटिटक मैजिस्ट्रेट तथा केन्द्र व्यवस्थापकों की बैठक को सम्बोधित करते हुए परीक्षा शान्तिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं करें।


आयोग के निर्देश के अनुसार परीक्षा केंद्र पर व्यवस्थाएं की जाएं। परीक्षा के दौरान नकल किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं होगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में डुप्लिकेट परीक्षार्थी किसी भी दशा मैं शामिल नहीं हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए कक्ष निरीक्षक एडमिशन कार्ड की गंभीरता से जांच करें। रविवार को राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2023 झाँसी महानगर के विभिन्न इंटर कॉलेज व कॉलिज में 28 केन्द्र, बड़ागांव में 2 तथा रक्सा में एक परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा होगी। बैठक मैं एडीएम (एफऐण्डआर) एसआर वर्मा, एडीएम (प्रशासन) एके सिंह, एसपी (सिटी) ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, डीआईओएस ओपी सिंह के साथ केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।


वीडियोग्राफी के बीच होगी परीक्षा


उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग ने नकलविहीन व पारदर्शी तरीके से परीक्षा कराने के लिए सम्पूर्ण परीक्षा की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरे के अलावा वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। प्रश्नपत्रों को परीक्षा से पहले खोलते समय वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी। अभ्यर्थी को परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुँचना होगा। परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले द्वार बंद करा दिया जाएगा। कक्ष निरीक्षकों के लिए पास जारी किए जाएंगे। जनपद में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 प्रभावी है। इसका कड़ाई से पालन कराया जाएगा।