
झांसी के नवाबाद थाने में परिजनों के साथ गैंगरेप पीड़िता।
Jhansi News: झांसी में युवती को बहला- फुसलाकर ले जाने के बाद उसके साथ कई युवकों ने गैंगरेप किया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया। अब पुलिस साक्ष्य एकत्र में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि युवती का डीएनए लिया जाएगा और उसके वह कपड़े बरामद किए जाएंगे, जिन्हें पहनकर वह घर से निकली थी।
बीयर पिलाकर किया दुष्कर्म
थाना प्रेमनगर क्षेत्र में रहने वाली एक युवती परिवार वालों को कुछ बताए बिना 2 अगस्त की सुबह 6 बजे घर से निकल गई थी। पैदल जीवनशाह तिराहा के पास से स्कूटी सवार दो युवक उसको बहला-फुसलाकर ले गए थे। रास्ते में उसको नशीली चीज पिला दी थी। 3 दिन तक उसको बंधक बनाकर रखा गया और ओरछा, झांसी बस स्टैंड के पास बने एक कमरे के अलावा एरच में उसके साथ बलात्कार किया गया। दोनों युवकों के अलावा उनके और साथियों ने भी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। पीड़िता का कहना था कि 3 दिन तक 9 आरोपियों ने उसको जबरन गांजा व बीयर पिलायी और उसके साथ बलात्कार किया। थाना प्रेमनगर में युवती के गुमशुदा की रिपोर्ट लिखी थीॉ।
वापस आने पर पुलिस को बताई घटना
युवती के वापस आने पर उसने अपने साथ हुई हैवानियत के बारे में परिजनों के साथ ही प्रेमनगर पुलिस को बताया था। साथ ही 3 आरोपियों के मोबाइल नंबर भी बताए थे, जिस पर पुलिस ने युवती से आरोपियों को मोबाइल फोन लगाकर किला पर बुलाया और परिजनों की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो 3 और आरोपियों के नाम सामने आए थे। घटनास्थल थाना नवाबाद होने पर पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए समथर निवासी आशीष, एरच निवासी अनुराग व पृथ्वीपुर निवासी सोनू व हर्ष को गिरफ्तार कर लिया था। एक आरोपी एरच निवासी पिंटू फरार हो गया था। बृहस्पतिवार को पुलिस ने चोरों ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया।
पुलिस कर रही पूरे मामले की छानबीन
पुलिस अधीक्षक (नगर) ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि युवती घर से सलवार सूट पहनकर निकली थी और जीन्स, टॉप में वापस आयी थी। साक्ष्य के लिए उसके वही कपडे बरामद किए जाएंगे। इसके साथ ही युवती का डीएनए परीक्षण कराया जाएगा। एक आरोपी पेंट जो फरार है उसको गिरफ्तार करने का प्रयास चल रहा है। साथ ही उन स्थानों के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जाएगा, जहां आरोपी युवती को ले गए थे।
Published on:
11 Aug 2023 07:22 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
