
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी।
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में इस बार स्नातक व स्नातकोत्तर करने वाले 61 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही 100 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि भी प्रदान की जाएगी। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल वितरित करेंगी 34 कुलाधिपति पदक तथा 35 विन्यास कृत पदक।
34 को मिलेगा कुलाधिपति पदक
इस बार दीक्षांत समारोह में अपना शोध पूरा करने वाले 100 शोधार्थियों को पीएचडी प्रदान की जाएगी। शोधार्थियों के अलावा बीते शैक्षणिक वर्ष में स्नातक व परास्नातक करने वाले 61 हजार से अधिक विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। दीक्षांत समारोह में शोधार्थी छात्र उपस्थित रहेंगे, जबकि डिग्री दीक्षांत समारोह के बाद डिग्री छात्र- छात्राओं के घर पहुँचायी जाएगी। राज्यपाल दीक्षांत समारोह में 34 कुलाधिपति पदक प्रदान करेंगी। पदक प्राप्त करने वाले इन सभी छात्र-छात्राओं को दीक्षांत समारोह के मंच पर राज्यपाल पदक प्रदान करेंगी।
पीएचडी करने वाले छात्र-छात्रा रहेंगे मौजूद
कुलाधिपति पदक की अंतिम सूची जारी कर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले अमन सोनी एमएससी कृषि को कुलाधिपति स्वर्ण पदक दिया जा दी गयी है। इसमें सभी विषयों में रहा है। इसके अलावा छात्राओं में सबसे अधिक अंक पाने वाली छात्र रिशिता द्विवेदी एमएससी वनस्पति विज्ञान के साथ 15 कुलाधिपति रजत तथा 18 कांस्य पदक प्रदान किए जाएंगे। साथ ही 35 विन्यासीकृत स्वर्ण पदक दिए जाएंगे, जो विभिन्न संस्थाओं व व्यक्तियों द्वारा दिए जाते हैं। दीक्षांत समारोह में पीएचडी उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राएं भी उपस्थित रहेंगे।
Published on:
29 Sept 2023 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
