25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

80 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या, बहू बोली- मेरी सास के साथ हुआ रेप, मरने से पहले बताई थी ये बात

झांसी के ककरबई थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला की मौत। बहू और बेटे ने 23 साल के युवक पर रेप करने के आरोप लगाए हैं। वहीं पुलिस मामले को मारपीट से जोड़कर चल रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Murder of elderly woman in Jhansi

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।

यूपी के झांसी के ककरबई थाना क्षेत्र के कचीर गांव से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 80 साल की महिला की हत्या हो गई है। बुजुर्ग महिला की मौत के बाद उनके बेटे और बहू ने एक युवक पर रेप करने के आरोप लगाए हैं। बहू के मुताबिक उसकी सास मरने से पहले पूरी आपबीती सुनाकर गई है। आरोपी ने बुजुर्ग के साथ अमानवीय व्यवहार किया है। दांत से उसके गाल काटे फिर उसका रेप किया और उसके बाद हत्या कर दी।


बुजुर्ग महिला के गालों में काटा

मृतका की बहू के मुताबिक, गांव का रहने वाला जगदेव(23) रात में बुजुर्ग महिला के घर में घुस गया और उसके साथ मारपीट करने लगा। शराब के नशे में युवक ने बुजुर्ग महिला के गालों में अपने दांत से काटा और उसके बाद उसका रेप किया। बाद में महिला के साथ मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, मृतका के बेटे ने भी मां के साथ दुष्कर्म जैसी घटना घटने की बात कही है।


पुलिस ने दी जानकारी

पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया है कि 80 साल की महिला अकेले रहती थी। पास में ही उसका लड़का भी रहता था। महिला की हत्या हो गई है। मृतका के लड़के ने हत्या की तहरीर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।