
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी का बिकानो कंपनी से हुआ करार - फोटो : सोशल मीडिया
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय मूल्यांकन व प्रत्यायन परिषद (नैक) के ए-प्लस ग्रेड मिलने के बाद अब उच्च श्रेणी के विश्वविद्यालयों के समकक्ष शामिल हो गया है। देश और विदेश की बहुराष्ट्रीय कम्पनी ने प्लेसमेंट के लिए बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की तरफ रूख करना प्रारम्भ कर दिया है।
बिकानो के साथ हुआ करार
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय ने बताया कि स्नेक्स और स्वीट्स बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कम्पनी बिकानो (बीकानेरवाला फूड्स प्राइवेट लिमिटेड) दिल्ली ने बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के साथ ट्रेनिंग, इंटर्नशिप, प्लेसमेंट, कंसल्टेंसी व शोध के लिए करार किया है।
150 एमओयू हुए साइन
विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनय कुमार सिंह, बिकानो के सीनियर जनरल मैनेजर उपेन्द्र सिंह के करार पर हस्ताक्षर हुए। फूड टेक्नोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष तथा अकादमिक इंडस्ट्री व स्किल डेवलपमेंट सेल के प्रभारी प्रो. शिव कुमार कटियार ने बताया कि बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के विभिन्न संस्थाओं के साथ 150 से अधिक एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) साइन हुए हैं, लेकिन उसमें से अधिकतर अन्य विश्वविद्यालय और शोध संस्थानों से हैं।
अधिकतर कोर्स प्रोफेशनल हैं
विश्वविद्यालय के अधिकतर कोर्स प्रोफेशनल हैं और छात्रों के प्लेसमेंट का स्कोप इण्डस्ट्रीज में ज्यादा होता है। इसलिए यह कोशिश की जा रही है कि नेशनल व मल्टीनेशनल कंपनी के साथ करार किया जाए। बिकानो कंपनी के साथ करार होने से विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप व शोध में मदद मिलेगी।
Published on:
03 Jan 2024 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
