15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GST टीम की चेकिंग में हुआ बड़ा हादसा: ट्रक ने सिपाही को रौंदा, मौत

झांसी में चेकिंग के दौरान सेल टैक्स टीम के एक सिपाही को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे के बाद ट्रक भाग निकला। विभाग के अन्य कर्मचारी और अधिकारी उसकी नंबर प्लेट को ट्रेस नहीं कर पाए।

less than 1 minute read
Google source verification
A truck crushed a constable posted in the GST department in Jhansi - Photo: File

झांसी में GST डिपार्टमेंट में तैनात सिपाही को ट्रक ने रौंदा - फोटो : फाइल

झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में GST चोरों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी बीच वहां से तेज रफ्तार ट्रक निकल रहा था। सिपाही ने उसे रोकने की कोशिश की तो ट्रक ड्राइवर ने उसे रौंद दिया। हादसे में सिपाही की मौत हो गई।

ये है पूरा मामला

जनपद भदोही के गोपीगंज थाना क्षेत्र के धनश्यामपुरा गांव के रहने वाले छोटे लाला(43) की झांसी के जीएसटी डिपार्टमेंट में तैनाती थी। सोमवार को सुबह जीएसटी डिपार्टमेंट की एक टीम चेकिंग अभियान चलाकर बिल चेक कर रही थी। जिसमें सीटीओ जितेन्द्र पाल, चालक विजय प्रताप सिंह और 43 वर्षीय सिपाही छोटेलाल शामिल थे।


डिवाइडर पर चढ़कर ट्रक रोकने का किया प्रयास

छोटेलाल रोड के बीच में बने डिवाइडर पर चढ़ गया। और वहां से एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान ड्राइवर ने ट्रक छोटे लाल के ऊपर चढ़ा दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। आनन-फानन में उसे मेडिकल कॉलेज लेकर गए जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया।


ट्रक का नहीं देख पाए नंबर

सेल टैक्स के एडीशनल कमिश्नर ग्रेड-2 अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पूरी टीम चेकिंग में लगी थी। इसी दौरान छोटे लाल को ट्रक ने रौंद दिया। और वो भाग निकला, टीम दूसरी गाड़ी की चेकिंग में व्यस्त थी। जिसके चलते घटना को अंजाम देने वाले ट्रक का नंबर नहीं देख पाए।