दो आरोपी अरेस्ट, चौकी प्रभारी लाइन हाजिर
मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। एसएसपी मनोज तिवारी ने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है, वहीं गनर 5000 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। मनोज तिवारी ने कहा कि गनर का नाम जीवन रक्षा पदक के लिए भेज जायेगा।
भाजपा नेता ने शुरू किया अनशन
मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी व कोतवाली इंचार्ज को हटाने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री रविन्द्र शुक्ल ने कोतवाली के गेट पर अनशन शुरू कर बैठ गए थे। देर रात पुलिस के आश्वासन के बाद उन्होंने अनशन खत्म किया। उन्होंने कारवाई के लिए पुलिस को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है। अनशन के दौरान उनके साथ सैकड़ों भाजपाई भी रहे।