20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री मंत्री रवींद्र शुक्ल पर एसिड अटैक, दो आरोपी अरेस्ट

 एसएसपी मनोज तिवारी ने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है, वहीं गनर 5000 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

2 min read
Google source verification

image

Hariom Dwivedi

Apr 14, 2016

Jhansi

Jhansi

झांसी. सराफा बाजार क्षेत्र में एक प्लॉट पर कब्जे के विवाद में प्रदेश के पूर्व बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री भाजपा नेता रवींद्र शुक्ल और उनके गनर समेत पांच लोगों पर एसिड अटैक कर दिया गया। इस हमले में पांचों लोग जख्मी हो गए। हमले के दौरान उनकी गाड़ी को भी तोड़ दिया गया। हमले के बाद सभी लोग कोतवाली पहुंचे। वहां पर बड़ी संख्या में भाजपाइयों का जमावड़ा शुरू हो गया।

दो आरोपी अरेस्ट, चौकी प्रभारी लाइन हाजिर
मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। एसएसपी मनोज तिवारी ने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है, वहीं गनर 5000 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। मनोज तिवारी ने कहा कि गनर का नाम जीवन रक्षा पदक के लिए भेज जायेगा।

भाजपा नेता ने शुरू किया अनशन
मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी व कोतवाली इंचार्ज को हटाने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री रविन्द्र शुक्ल ने कोतवाली के गेट पर अनशन शुरू कर बैठ गए थे। देर रात पुलिस के आश्वासन के बाद उन्होंने अनशन खत्म किया। उन्होंने कारवाई के लिए पुलिस को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है। अनशन के दौरान उनके साथ सैकड़ों भाजपाई भी रहे।
प्लॉट पर चल रहा था काम
सराफा बाजार क्षेत्र में दीक्षित बाग के नजदीक एक प्लॉट का विवाद है। यह मामला कोर्ट में था। पूर्व मंत्री रवींद्र शुक्ल का कहना है कि इस मामले में कोर्ट से उनके हक में फैसला हुआ था। इसीलिए यहां पर बाउंड्री बनाने का काम चल रहा था। इसी काम को देखने के लिए वह गए थे। तभी विपक्षियों ने उन पर तेजाब फेंक दिया। इसके अलावा सड़क पर खड़ी उनकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए गए।

ये लोग हुए जख्मी
इस एसिड अटैक में पूर्व मंत्री रवींद्र शुक्ल, उनका गनर सिपाही महीपत सिंह, अजय सिंह, नितिन वाजपेयी और राजेश भट्ट जख्मी हो गए। सभी लोग कोतवाली पहुंच गए हैं। उधर, हमलावर हमले के बाद भाग निकले।

कोतवाली में भाजपाइयों का जमावड़ा
पूर्वमंत्री रवींद्र शुक्ल पर हमले की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में भाजपाई कोतवाली पहुंचने शुरू हो गए हैं। इस मामले की सूचना एसएसपी को दी गई। सूचना मिलने पर उन्होंने जल्द ही कोतवाली पहुंचने की बात कही है।

ये भी पढ़ें

image