
अटल आवासीय विद्यालयों में 6वीं और 9वीं में होगा दाखिला - फोटो : सोशल मीडिया
अटल आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा छह के साथ ही कक्षा नौ में भी बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय में इन दोनों कक्षाओं में 140-140 बच्चों को दाखिला दिया जाएगा, जिनमें 50 प्रतिशत बालिकाएं और इतने ही बालक होंगे। इन दोनों कक्षाओं में दाखिले के लिए जनवरी के तीसरे सप्ताह में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा के आयोजन की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को शासन ने मंजूरी दे दी है।
इनको मिलेगा प्रवेश
योगी सरकार ने पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों, कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चों और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लिए पात्र बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी 18 मंडल मुख्यालयों में अटल आवासीय विद्यालय स्थापित किए हैं, जिनमें बच्चों को कक्षा छह से 12 तक की आवासीय शिक्षा देने की व्यवस्था की गई है। इन विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में पढ़ाई की शुरुआत हुई थी। इसके लिए पिछले वर्ष सिर्फ कक्षा छह में बच्चों को प्रवेश दिया गया था। अगले सत्र में कक्षा छह के साथ कक्षा नौ में भी बच्चों को प्रवेश दिए जाएंगे।
शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार
यह कदम उन बच्चों के लिए एक और अवसर प्रदान करता है जो अब कक्षा नौ में प्रवेश पाने का सपना देख रहे हैं। इससे न केवल शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अत्यधिक संख्या में बच्चे प्रवेश पा सकते हैं, बल्कि इससे योगी सरकार की पहल "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" के उद्देश्य की भी पूर्ति होगी।
Published on:
24 Dec 2023 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
