
त्रयोदशी के बाद जो लोग बीमार हुए उनका हॉस्पिटल में चल रहा इलाज।
झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र में पूर्व प्रधान की त्रयोदशी का खाना खाकर 7 गांव के 2.5 हजार से अधिक ग्रामीणों के बीमार होने की घटना ने झांसी से लेकर लखनऊ तक हड़कम्प मचा दिया है। मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में मामला आया तो उन्होंने स्वास्थ्य मन्त्री से वार्ता की। उप मुख्यमन्त्री व स्वास्थ्य मन्त्री ब्रजेश पाठक ने सीएमओ को फोन लगाकर पूरी घटना की जानकारी ली और स्थिति को समझा। उन्होंने प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय जांच कमेटी बनाकर रिपोर्ट तलब की है।
अधिकारी डाले रहे डेरा
उधर, सोमवार को अपर निदेशक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित विभिन्न अधिकारी ग्राम बरौदा और सीएचसी मोठ में डेरा डाले रहे। अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. आरके सोनी सोमवार की दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोठ के ट्रामा सेण्टर पहुंचे और मरीजों का हाल-चाल जाना। उन्होंने कहा कि दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता है। मरीजों के इलाज में कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुधाकर पाण्डेय भी ग्राम बरौदा पहुंचे और घर-घर जाकर हाल जाना। उप जिलाधिकारीमनोज कुमार सरोज हालातों पर नजर बनाए रहे।
इन्होंने कहा
अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. आरके सोनी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम उपचार देने में लगी हुई है। फूड प्वाइजनिंग से बीमार होने वालों की संख्या काफी अधिक है। अस्पतालों में दवाई पर्याप्त है और उन्हें उपचार दिया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज में भी अलग वार्ड बनाया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पाण्डेय ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक द्वारा सोमवार को सुबह पूरे मामले को संज्ञान में लिया और फोन पर वार्ता की। स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशन में जांच कमेटी बनाई गई है। मरीजों को गांव के सीएचसी तथा जिला स्तर पर उपचार दिया जा रहा है। सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है। गंभीर मरीज को सीएचसी से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जा रहा है।
Published on:
31 Oct 2023 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
