
Agniveer Bharti 2024: सेना भर्ती कार्यालय द्वारा आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली कल से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा में शुरू होगी। यह रैली 1 अगस्त तक चलेगी। पहले दिन 12 जिलों के अभ्यर्थी, जिनमें अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर कार्यालय सहायक, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेड्समैन श्रेणी के युवा शामिल हैं, बुलाए गए हैं। बुंदेलखंड के युवाओं के लिए यहां सुनहरा मौका है।
आगरा में होने वाली अग्निवीर भर्ती में हर बार की तरह इस बार भी बुनदेखंड के झांसी, ललितपुर, जालौन, बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट और महोबा के रहने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। वे 14 जुलाई को इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं।
सेना भर्ती कार्यालय के अधिकारियों ने अभ्यर्थियों को सचेत करते हुए कहा है कि वे किसी भी दलाल से संपर्क न करें। भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है और इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना है।
अग्निवीर योजना के तहत, युवाओं को चार साल के लिए सेना में सेवा करने का अवसर मिलेगा। इस योजना के तहत चुने गए सैनिकों को "अग्निवीर" कहा जाएगा। चार साल की सेवा के बाद, अग्निवीरों को 25% रिटायरमेंट पैकेज मिलेगा। वे आगे की शिक्षा या नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
Published on:
13 Jul 2024 09:37 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
