27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘UP में बाबा’ गाना गाकर सोशल मीडिया पर मचाया था धमाल, अब आपत्ति जनक पोस्ट पर अनामिका को मिला नोटिस

'UP में बाबा' गाना गाकर अपनी मजबूत पहचान बनाने वाली प्रसिद्ध कवयित्री अनामिका जैन अंबर साहू समाज पर एक आपत्ति जनक पोस्ट को लेकर विवादों में घिर गईं है। उनको झांसी के एक वकील ने 24 लाख रुपए का कानूनी नोटिस भेजा है।

less than 1 minute read
Google source verification
a2

Anamika Jain Amber की फोटो सोशल मीडिया से ली गई है।

'UP में बाबा' गाना गाने वाली देश की प्रसिद्ध कवयित्री अनामिका जैन अम्बर को झांसी के एक अधिवक्ता ने फेसबुक पर साहू समाज का अपमान करने का आरोप लगाकर कानूनी नोटिस दिया है। पिछले विधानसभा चुनाव में भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर के 'यूपी में का बा' के जवाब में 'यूपी में बाबा' गीत लिखकर अनामिका जैन अम्बर सुर्खियों में आईं थीं। बुन्देलखण्ड के ललितपुर जनपद में जन्मी देश की प्रसिद्ध कवयित्री, हाल निवासी मेरठ को इस बार उनके मायके के पड़ोसी जनपद झांसी से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अधिवक्ता देवेन्द्र कुमार शर्मा ने झांसी के अधिवक्ता व पक्षकार डॉ. विजय सिंह साहू निवासी शारदा हिल्स की तरफ से कानूनी नोटिस दिया गया है।

साहू समाज को लेकर की अपमानित पोस्ट

इसमें कहा गया कि सोशल साइट पर भोपाल दौरे के दौरान 16 सितंबर 23 को राजा भोज की प्रतिमा के साथ फोटो अपलोड करते हुए उन्होंने साहू समाज को अपमानित करने वाली टिप्पणी लिखकर एक पोस्ट डाली। इस पर उन्हें कड़ा विरोध का सामना करना पड़ा। दूसरे दिन उन्होंने पोस्ट के विवादित अंश तो हटाए, लेकिन भड़काने वाले अन्दाज में विरोध करने वालों को नकारात्मक बता दिया। इससे विरोध कम नहीं हुआ।

24 लाख रुपए का नोटिस दिया गया है

नोटिस में कहा गया कि इससे पक्षकार व समाज की ख्याति प्रभावित हुई है, जिससे मानसिक व सामाजिक अपमान हुआ है। इसमें सामाजिक, मानसिक कष्ट की क्षतिपूर्ति तथा कानूनी सहायता के लिए 24 लाख रुपए का नोटिस दिया है, ऐसा नहीं करने पर सक्षम न्यायालय में वाद दायर करने को कहा है। उल्लेखनीय है कि अनामिका जैन ने पोस्ट के लिए माफी मांगी है, लेकिन नोटिस में इसे साहू समाज के किए गए अपमान से कमतर बताते हुए साहू समाज से सार्वजनिक माफी मांगने या फिर माफी मांगने का वीडियो जारी करने को कहा है।