
झांसी में जुआ में पत्नी को लगाया दांव पर।
महाभारत में द्रौपदी चीरहरण का सीन तो सभी को याद होगा। ऐसा ही एक मामला झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र से आया है। जहां मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना घटी है। यहां जुआ खेलने के शौकीन पति ने अपनी ही पत्नी को दांव पर लगा दिया है। पति शराब पीने का भी आदी है। उसके ऊपर साहूकारों का कर्ज बढ़ता जा रहा है। ऐसे में रुपए देने वाले उसकी पत्नी के साथ रात बिताने की डिमांड कर रहे हैं।
पत्नी के जिस्म का हो रहा था सौदा
पीड़ित महिला के मुताबिक, दिवाली पर उसके पति ने जुआ खेला। जुआ खेलने के लिए गांव के रसूखदार व्यक्ति नन्ना और गोटीराम महाराज ने उधार रुपए दिए। इसके बाद गोटीराम महाराज ने उसके पति को जुआ खिलाया। पति जुआ में सारे रुपए हार गया। इसके बाद दोनों व्यक्ति बोले कि तुम एक रात के लिए अपनी पत्नी को मेरे पास लेकर आओ।
पुलिस के पास पहुंची पत्नी
जब महिला के जिस्म का सौदा होने लगा तो वह अपनी इज्जत बचाने के लिए पुलिस के पास पहुंच गई। वहां दिए प्रार्थना पत्र में गांव के अंदर चलने वाले अनैतिक कार्यों का जिक्र किया गया।
किराना दुकान के पीछे बिकती है शराब
महिला का आरोप है कि आरोपी की एक किराने की दुकान है। जिसकी आड़ में वे कच्ची और पक्की दारू बेचा करते हैं। वहीं मांस और मछली भी बनती है। गांव के कई युवक वहां जाकर शराब पीते हैं। उसके बाद उन्हें उधार पैसे देकर जुआ खिलाया जाता है।
कई बार रात बिताने की हो चुकी डिमांड
पीड़िता सहमे हुए लफ्जों में कहती है कि जब-जब वो पति का कर्ज पटाने के लिए सूदखोर के पास गई। तब-तब उससे रात बिताने की बात कही गई।
Published on:
15 Nov 2023 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
