22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अरहर की दाल ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, 175 रुपए हुए रेट

झांसी में अरहर की दाल ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस दाल के रेट 175 रुपए किलो हो गए हैं। लोगों की जेब पर एस्ट्रा बोझ पड़ने लगा है। अन्य दालों में दो माह पहले आए उछाल के बाद आयी गिरावट, लेकिन दाम पहले से ज्यादा।

less than 1 minute read
Google source verification
Arhar dal

अरहर की दाल की इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।

भोजन की थाली का जायका बढ़ाने वाली अरहर की दाल के बढ़े दाम ने अब जेब का बजट बिगाड़ दिया है। यह दाल फुटकर बाजार में 175 रुपए किलो तक पहुंच गई है। अन्य दालों के भाव में भी तेजी आई है, लेकिन इसमें उतार-चढ़ाव बना हुआ है। सरकार ने दालों के दाम साधने की कोशिश शुरू की है, लेकिन अब तक इसके बेहतर परिणाम नजर नहीं आ रहे हैं।


व्यापारियों ने रेट में की थी कमी

15 अगस्त के बाद कुछ दालों के दामों में 10 रुपए किलो की बढ़ोतरी कर दी गयी थी। दाम में आया उछाल जब तक शासन के संज्ञान में पहुंचा, तो व्यापारियों ने दामों में कमी कर दी, लेकिन अभी भी दाम पहले से कहीं ज्यादा चल रहे हैं।


15 अगस्त के बाद इन दालों के बढ़ गए थे रेट

व्यापारियों ने बताया कि 15 अगस्त को चना दाल के दाम थोक में 63 से 64 रुपए किलो थे, जिसके बाद एकाएक दाम बढ़ाकर 74 रुपए तक पहुंच गए थे। इसके बाद शासन ने नकेल कसने की कवायद शुरू की तो दाम घटकर 68 से 69 रुपए हो गए। इसी प्रकार से मसूर दाल 2 माह पहले 64 रुपए थी, पर तेजी आने पर इसके दाम 75 रुपए तक पहुंच गए थे। अब दाम घटकर 71 से 72 रुपए के बीच में चल रहे हैं। सबसे ज्यादा खपत वाली अरहर के दाम 2 माह पहले 135 रुपए थे, जोबढ़कर 168 रुपए तक हो गए थे, जिसके बाद अब 160 रुपए किलो चल रहे हैं। फुटकर में दालों के दाम थोक से 8 से 10 प्रतिशत अधिक वसूले जा रहे हैं, जिसमें अरहर की दाल फुटकर में 170 से 180 रुपए तो मसूर 80 से 85 रुपए और चना दाल 75 से 80 रुपए चल रहे हैं।