
बिजली मरम्मत की इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।
झांसी में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) के प्रबंध निदेशक अमित किशोर ने सभी वितरण कंपनियों के जोन में पत्र भेजकर बताया है कि दशहरा, दीपावली आदि त्योहारों पर कोई भी अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र को छोड़कर नहीं जाएगा, न ही अवकाश लेगा। कोई भी विषम परिस्थिति होने पर सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता सम्बन्धित अधीक्षण अभियन्ता से अवकाश स्वीकृत कराने के बाद जा सकेंगे। इसी प्रकार अधिशासी अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता एवं मुख्य अभियन्ता स्तर के अधिकारी प्रबंध निदेशक से अवकाश स्वीकृत होने पर ही अपना कार्य क्षेत्र छोडेंगे।
जिम्मेदारियां की तय, समस्या हो तो करें सम्पर्क
विद्युत नगरीय वितरण मण्डल झांसी के अधीक्षण अभियन्ता चन्द्रजीत प्रसाद ने प्रतिमा विसर्जन व दशहरा पर निर्बाध आपूर्ति के लिए महानगर के अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक मंदिर पर अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की है। इसके तहत मुरली मनोहर मंदिर बड़ा बाजार में एसडीओ सत्यदेव पाठक (9415132328) व जेई उमेश राजन (9450927233), खटकयाना महाकाली पंडाल एवं शक्तिपीठ पंचकुइयां के लिए एसडीओ वीरेंद्र कुमार (7839442016) व जेई सुनील कुमार (9415909533), टण्डन रोड स्थित आर्य समाज मन्दिर प्रतिमा व छोटी माता मंदिर के लिए एसडीओ कन्हैया लाल (9415909534) व जेई राजकुमार (9415909531) एवं लक्ष्मी ताल मूर्ति विसर्जन स्थल व काली माता मंदिर के लिए एसडीओ विकास सोनी (9453044074) व जेई रमेश चन्द्र (9415909538) की तैनाती की गई है। इसके अलावा नैनागढ़ स्थित शंकर जी के मंदिर के लिए एसडीओ नागेन्द्र सिंह (9415909539) व जेई चंद्रभान सिंह (9453044075) को तैनात किया गया है। किसी प्रकार की विद्युत समस्या के लिए उक्त क्षेत्र से सम्बन्धित अधिकारियों से सम्पर्क किया जा सकता है।
दीपावली पर नहीं जाएगी बिजली
धनतेरस, दीपावली आदि त्योहारों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाएगी। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के चेयरमैन आशीष कुमार गोयल ने सभी वितरण कंपनियों को निर्देशित किया है कि दीपावली पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जाए। इसकी तैयारियां अभी से कर ली जाएं। स्थानीय स्तर पर अधिकारी किसी भी ओवरलोड अथवा फॉल्ट की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारियों में जुटे हैं। अध्यक्ष ने अधिकारियों को सूर्यास्त से लेकर सूर्योदय तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिये कहा गया है। इस सम्बन्ध में बिजली वितरण कम्पनियों के प्रबन्ध निदेशकों, मुख्य अभियन्ताओं, विद्युत निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए है। अध्यक्ष ने कहा कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सावधानी बरते तथा स्थानीय स्तर पर विद्युत आपूर्ति में आने वाले अवरोधों को भी कम से कम समय में ठीक करायें। इसके लिए जर्जर, लटकते तारों और केबिल को सुव्यवस्थित करते हुए सभी सुरक्षात्मक कार्यवाही कर ली जाए।
ब्रेकडाउन से निपटेगी विशेष टीम
जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियंता चंद्रजीत प्रसाद बताते हैं कि त्योहारों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति की तैयारियां कर ली गई है। किसी भी प्रकार के ब्रेकडाउन से निपटने के लिए विशेष टीमें पावर हाउस पर रहेंगे, जो तत्काल ब्रेकडाउन को अटेंड करेगी।
Published on:
24 Oct 2023 07:36 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
