24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीडा प्रोजेक्ट ला रहा खुशियों की बहार: किसानों को 4 गुना मुआवजा, युवाओं को रोजगार

नोएडा से भी बड़ा प्रोजेक्ट बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण (बीडा) का है। जिसमें 8 गांव में पहले होगी जमीन की खरीद, किसानों को 4 गुना मिलेगा मुआवजा। दावे-आपत्ति के बाद 15 दिन में फाइनल हो जाएगा जमीन अधिग्रहण का ड्राफ्ट। यहां आने वाले समय में युवाओं को मिलेंगे बड़ी संख्या में रोजगार।

2 min read
Google source verification
There will be bumper employment in Jhansi in the coming time

आने वाले समय में झांसी में मिलेगे बंपर रोजगार - फोटो : सोशल मीडिया

झांसी के 33 गांवों में बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण का काम शुरू होना है। जिसके लिए लगातार बैठक की जा रहीं है। इसका शुभारंभ 8 गांव की जमीन के अधिग्रहण से होगा। इन गांवों का सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है। यहां 3,780 हेक्टेयर जमीन खरीदी जाएगी। इसके एवज में किसानों को सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा दिया जाएगा। अगले 10 से 12 दिन में इस पर दावे-आपत्तियां लेने के बाद जमीन का अधिग्रहण शुरू कर दिया जाएगा।


47 साल बाद नोएडा के बाद दूसरा प्रोजेक्ट है

नोएडा (न्यू ओखला इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी) के 47 वर्ष बाद झांसी में आकार लेने जा रहे नए औद्योगिक शहर को जमीन पर उतारने की तैयारी शुरू हो गई है। गुरुवार को झांसी में आयोजित पहली बोर्ड बैठक में महानगर के आसपास वाले 33 गांवों में बीडा की स्थापना का रोडमैप बनाया गया। बैठक में जमीन अधिग्रहण की मंजूरी मिलने के साथ 2 हजार करोड़ रुपए के प्रारम्भिक बजट को भी स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक के बाद अब जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया ने तेजी पकड़ ली है। प्रशासन ने फिलहाल यहां के 8 गांवों का मसौदा पूरी तरह से तैयार कर लिया है। 7,800 गाटा संख्या की 3,780 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इन गांवों की जमीन खरीदने के बाद अन्य गांवों की जमीनों पर फोकस किया जाएगा। यहां 33 गांव की 14,285 हेक्टेयर जमीन खरीदी जानी है। इन किसानों को सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा दिया जाएगा।


इन गांवों में पहले खरीदी जाएगी जमीन

ढिकौली, कोटखेरा, सारमऊ, डोमागोर, अम्बाबाय, पुनावली कला, सिमराहा, गेवरा। 7,800 गाटा नम्बर

3,780 हेक्टेयर जमीन। यह है पूरा प्रोजेक्ट 33 गांव में बीडा का विस्तार होगा। इन गांवों की कुल 14,285 हेक्टेयर जमीन खरीदी जाएगी। 20 हजार से अधिक काश्तकारों से जमीन ली जाएगी।

मिलेगा रोजगार

बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा का कहना है कि सरकार द्वारा झांसी को बहुत बड़ी सौगात दी गई है। यहां आने वाले समय में रोजगार की भरमार होगी। कई बड़ी कंपनियां अपने प्रोजेक्ट लगाने जा रहीं है।

इन्होंने कहा

सदर तहसीलदार ललित कुमार पांडेय का कहना है कि बीडा में पहले 8 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। इसका गजट प्रकाशित करने के बाद दावे-आपत्तियां ली जाएंगी। गजट प्रकाश के 10 दिन बाद आपत्तियों का निस्तारण करते हुए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।