26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खुशखबरी: बीडा के लिए 20 हजार करोड़ का बजट मंजूर, कई पदों पर होगी भर्ती

बीडा बोर्ड की बैठक में बड़े फैसले लिए गए। बैठक में 20,523 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट को मंजूरी दी गई है। यह बीडा के विकास के लिए एक नया अध्याय लिखेगा।

2 min read
Google source verification
Big News 20000 Crore Budget Approved for BIDA, Massive Recruitment Ahead, बड़ी खुशखबरी: बीडा के लिए 20.5 हजार करोड़ का बजट मंजूर, कई पदों पर होगी भर्ती

बीडा के लिए साढ़े 20 हजार करोड़ का बजट मंजूर, भरे जाएंगे 528 पद

बीडा बोर्ड की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग गयी है। सबसे महत्वपूर्ण फैसला विभिन्न मदों के लिए 20,523 करोड़ रुपये के बजट को स्वीकृत किया जाना रहा है। इसके अलावा रिक्त पड़े 528 पद पद भरने तथा जमीन खरीदने के लिए 2,500 करोड़ रुपये के बजट की भी स्वीकृति मिल गयी है।

2,500 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत

बीडा (बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण) बोर्ड की दूसरी बैठक मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई। इसमें 23 गांवों में 4,920 हेक्टेयर जमीन खरीदने के लिए 2,500 रुपये का बजट स्वीकृत किया गया। इसके अलावा अन्य कार्यों के लिए 20,523 करोड़ रुपये अलग से स्वीकृत किए गए।

बीडा में रिक्त पदों को भरने के लिए चर्चा

बीडा में रिक्त पदों को भरने के लिए चर्चा हुयी, जिसमें प्रतिनियुक्ति के आधार पर केन्द्र एवं राज्य सरकार सहित उपक्रम से प्रशासनिक संवर्ग के लिए 1, अभियन्त्रण सेवा के लिए 26, वास्तुविद एवं नियोजन के लिए 11, प्रशासन और सामान्य व्यवस्था के लिए 10, वित्त एवं लेखा संवर्ग के लिए 23, उद्यान सेवा के लिए 5, विधि सेवा के लिए 4, कंप्यूटर के लिए 8, जन स्वास्थ्य के लिए 10, मिनिस्ट्रीयल कैडर के लिए 31, निजी स्टाफ के लिए 18, तकनीकी स्टाफ के लिए 16, भूलेख सेवा के लिए 2, रसायन सेवा के लिए 1, भण्डार एवं क्रय सेवा के लिए 7, आउटसोर्सिंग से वित्त एवं लेखा संवर्ग के लिए 7, कंप्यूटर सेवा के लिए 17, मिनिस्टीरियल कैडर के लिए 37, निजी स्टाफ के लिए 17 एवं मानव संसाधन की जरूरतें पूरी करने के लिए कार्यालय अधीक्षक के 25, वरिष्ठ सहायक के 32, कनिष्ठ सहायक के 102, डेटा ऐन्ट्री ऑपरेटर के 16, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 12, लेखाकार के 43, आशुलिपिक के 18 व निजी सचिव के 29 पद पर नियुक्ति करने का प्रस्ताव भी पास किया गया।

आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल

बीडा में मास्टर प्लान बनाने के लिए चयनित चयनित सिंगापुर की संस्था सुरबाना जुरांग के साथ भी बीडा के अधिकारियों की बैठक हुयी। इसमें आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का विद्यालय बनाने पर चर्चा की गयी। सुरबाना जुरांग तथा नोएडा के महाप्रबंधक एवं बीडा के सलाहकार लीनू सहगल को अतिशीघ्र बीडा क्षेत्र में यह उच्च स्तरीय सेवाएं प्रारम्भ करने का मास्टर प्लान बनाने के निर्देश दिए गए।