19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP nikay chunav : झांसी बीजेपी मेयर प्रत्याशी बने पूर्व मंत्री बिहारीलाल आर्य

यूपी सरकार में रहे पूर्व मंत्री बिहारीलाल आर्य का पहले विधानसभा से टिकट कट गया था। अब पार्टी ने एक बार फिर विश्वास जताया है। इस बार उन्हें झांसी नगर निगम का मेयर प्रत्याशी बनाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
a4

पूर्व विधायक रह चुके हैं बिहारी लाल।,पूर्व विधायक रह चुके हैं बिहारी लाल।,पूर्व विधायक रह चुके हैं बिहारी लाल।

निकाय चुनाव की घोषणा होने के बाद से सभी की निगाहें मेयर प्रत्याशी पर टिकी हुईं थी। अब सभी का इंतजार खत्म हो गया है। और पूरे यूपी में लिस्ट जारी हो गई है। झांसी से बिहारीलाल आर्य को प्रत्याशी बनाया गया है।

मऊरानीपुर से थे विधायक फिर भी कट गया था टिकट

विधानसभा चुनाव में मऊरानीपुर सीट बीजेपी गठबंधन वाली अपना दल के खाते में चली गई थी। और विधायक होने के बावजूद बिहारीलाल आर्य का टिकट कट गया था। अब मेयर के लिए 10 से ज्यादा नाम चल रहे थे। लेकिन बिहारी लाल ने सबको पछाड़कर टिकट हासिल कर लिया। मालूम हो कि बीजेपी ने दोपहर को नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष के नाम की घोषणा की थी। वहीं, अपना दल से मऊरानीपुर विधानसभा सीट की विधायक रश्मि आर्य के देवर को मऊरानीपुर से नगर पालिका का टिकट मिला है।

नगर पालिका और नगर पंचायत में इन्हें मिला टिकट

कल नॉमिनेशन का आखिरी दिन है। और बीजेपी ने सबसे आखरी में अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं। समथर से चंद्रशेखर पाल, बरुआसागर से सुशीला कुशवाहा, चिरगांव से राघवेंद्र सिंह जूदेव उर्फ संजले राजा, गुरसराय से जयपाल सिंह को और मऊरानीपुर से हरिश्चंद्र आर्य को प्रत्याशी बनाया है।

नगर पंचायत अध्यक्ष की लिस्ट

रानीपुर से हेमलता को टिकट दी गई। कटेरा से संतोष अहिरवार, टोड़ी फतेहपुर से राजेंद्र कुशवाहा, मोंठ से शांति देवी केशवानी, एरच से अशोक कुमार दुबे, गरौठा से गोविंद नारायण गुप्ता और बड़ागांव से मीरा कुशवाहा को टिकट दी गई है।