22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिटिया@Work: ‘बुंदेली डॉन’ ने इस बेटी को सिखायीं अभिनय व डायरेक्शन की बारीकियां

बिटिया@Work: ‘बुंदेली डॉन’ ने इस बेटी को सिखायीं अभिनय व डायरेक्शन की बारीकियां

2 min read
Google source verification
bitiyawork- training of acting and direction in jhansi

बिटिया@Work: ‘बुंदेली डॉन’ ने इस बेटी को सिखायीं अभिनय व डायरेक्शन की बारीकियां

झांसी। लंबे संघर्ष के बाद फिल्म जगत और टेलीविजन के छोटे परदे पर अभिनय के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाले झांसी के देवदत्त बुधौलिया पत्रिका समूह द्वारा मनाए जा रहे बिटिया@work सप्ताह की जानकारी होने पर काफी प्रभावित हुए। क्षेत्रीय बुंदेली भाषा पर बनी उनकी एक फिल्म ‘बुंदेली डॉन’ काफी चर्चा में रही। इसी फिल्म के बाद वह बुंदेली डॉन के रूप में मशहूर हुए। वह यहां पर अपना एक स्टूडियो के रूप में पुअर थियेटर चलाते हैं। इसमें वह नई पीढ़ी को अभिनय और डायरेक्शन आदि के बारे में तकनीकी जानकारी मुहैया कराते हैं। उन्हें आगे बढ़ाने में सहयोग करते हैं। पत्रिका समूह के बिटिया @work के बारे में जानकारी होने पर वह अपने साथी की बिटिया सिमरन को अपने कार्यस्थल ‘पुअर थिएटर’ लेकर पहुंचे। वहां उन्होंने उसे अभिनय और डायरेक्शन की बारीकियां सिखायीं। इसके साथ ही बताया कि अभिनय के क्षेत्र मे मुकाम हासिल करने के लिए कितने कठिन परिश्रम की जरूरत होती है।

ऐसा रहा देवदत्त के अभिनय का सफर

बुंदेली डॉन देवदत्त बुधौलिया का जन्म झांसी में हुआ था। स्कूली दिनों से ही उन्हें फिल्मों में काम करने का शौक रहा। इसी चक्कर में वह दो बार घर से भागे और वहां जगह नहीं बना पाने के कारण वापस आना पड़ा। इसके बाद तीसरी बार वह मन को पक्का करने के बाद मुंबई जा पहुंचे। वहां काफी स्ट्रगल किया। यहां तक कि पाव खाकर फुटपाथ पर ही रात गुजारनी पड़ी। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई। वह घड़ी आई, जिसका उन्हें इंतजार था। शुरू में टीवी सीरियल ‘राजा की आएगी बारात’ में उन्हें छोटा सा रोल मिला। इसके बाद अभिषेक की फिल्म ‘रावण’ में छोटी सी भूमिका करने का मौका। इसी बीच में उन्होंने बुंदेली फिल्मों में भी काम करना शुरू किया। इसमें उनकी बुंदेली फिल्में- बुंदेली डॉन, मकान आपको हमाए बाप को और धड़कोला काफी चर्चित रहीं।

टीवी सीरियल्स में भी किया काम

बुंदेली डॉन देवदत्त बुधौलिया टीवी सीरियल- चिड़ियाघर में माफिया डॉन, नाना नारंगी में पानी का बेताज बादशाह, सब टीवी के सीरियल पीटरसन हिल, कलर्स चैनल के इश्क का रंग सफेद, उतरन, स्टार प्लस के तेरे शहर में, सब टीवी के यहां हैं हम, लाइफ ओके के सावधान इंडिया, महादेव और सिंघासन बत्तीसी सहित पचास से ज्यादा सीरियल्स में एक्टिंग कर चुके हैं।

बेटी को पसंद आई पत्रिका समूह की मुहिम

यहां आर्य कन्या डिग्री कालेज से ग्रेजुएशन करने वाली सिमरन को पत्रिका समूह की यह मुहिम बेहद पसंद आई। उसका कहना है कि इससे काम करने के तौर-तरीकों की जानकारी होती है। इसके साथ ही आत्मविश्वास भी बढ़ता है।