6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP के बीड़ी व्यापारी रामतीर्थ सिंघल बने MLC प्रत्याशी, झांसी के रह चुके है मेयर

भारतीय जनता पार्टी ने यूपी और बिहार में होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। जिनमें झांसी के पूर्व मेयर रामतीर्थ सिंघल का नाम भी शामिल है।

less than 1 minute read
Google source verification
Former Jhansi Mayor Ramtirth Singhal becomes BJP's MLC candidate

झांसी के पूर्व मेयर रामतीर्थ सिंघल बने बीजेपी के एमएलसी प्रत्याशी - फोटो : सोशल मीडिया

BJP में अच्छे व्यापारी नेता की छवि रखने वाले 66 साल के पूर्व मेयर रामतीर्थ सिंघल को उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान परिषद चुनाव का प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पिछले नगर निगम चुनाव में उन्होंने बीएसपी के प्रत्याशी बृजेंद्र व्यास को 16074 वोटों से हराकर विजय प्राप्त की थी।


रामतीर्थ सिंघल का परिचय:

जन्म और शिक्षा: रामतीर्थ सिंघल का जन्म 23 नवंबर 1956 को व्यापारी जगदीश प्रसाद सिंघल के घर में हुआ था। इन्होंने बीयू से अर्थशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। पढ़ाई के समय से ही वह साल 1974 से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में सक्रिय हो गए।
राजनीतिक सफर: 1980 से ही रामतीर्थ सिंघल ने भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाई है और 40 सालों से वे संघ के स्वयंसेवक भी हैं। उनका संघ से जुड़ा हुआ लंबा सफरनामा है, और उन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन में भी अपना सहयोग दिया है।
चुनावी प्रदर्शन: पिछले नगर निगम चुनावों में रामतीर्थ सिंघल ने बीजेपी को 76757 वोट प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की थी, जबकि बीएसपी को 60683, कांग्रेस को 36283, और सपा को 9654 वोट मिले थे।


रामतीर्थ सिंघल का चयन उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए महत्वपूर्ण है, और उन्हें एक बार अपनी क्षमता दिखाने का फिर से पार्टी ने मौका दिया है। रामतीर्थ सिंघल के नाम की घोषणा होते ही उनके सार्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।