
Jhansi News: BJP ने 22 बागी किए निष्कासित, हटाए 2 उपसभापति
Jhansi News : झांसी में भारतीय जनता पार्टी से बगावत करने वाले 22 लोगों को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। बाहर हुए कार्यकर्ताओं में 2 नगर निगम के पूर्व उपसभापति भी रह चुके हैं। ये सभी बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ निर्दलीय मैदान में उतर आए थे।
20 वार्ड में हुई बीजेपी से बगावत
जैसे ही बीजेपी के मेयर और पार्षद उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हुई। उसी समय से पार्टी कार्यालय में बगावत शुरू हो गई थी। झांसी के 20 ऐसे वार्ड हैं जहां बीजेपी कार्यकर्ता अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के खिलाफ मैदान में उतर आए। वहीं, कुछ को पार्टी ने पहले ही मना लिया था।
पूर्व मेयर ने भी की थी पार्टी से बगावत
झांसी से बीजेपी की पूर्व मेयर रह चुकीं किरण वर्मा का जब टिकट नहीं हुआ तो उन्होंने भी पार्टी के साथ बगावत कर दी थी। लेकिन प्रदेश अध्यक्ष के साथ हुई मीटिंग के बाद वो मान गयी थी। और पार्टी प्रत्याशी बिहारी लाल आर्य के समर्थन में प्रचार करने लगीं। उनके साथ साथ कुछ पार्षद प्रत्याशी भी मान गए थे।
22 बागियों को पार्टी ने कर दिया निष्कासित
झांसी बीजेपी महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने रविवार को 22 बागियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसके ठीक एक दिन पहले प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी झांसी आए थे। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में ये बात कह दी थी। प्रदेश अध्यक्ष पहले ही बोल चुके थे कि जो पार्टी के साथ नहीं है, अब पार्टी भी उनके साथ नहीं है। मालूम हो कि निकाले गए राजेश त्रिपाठी और अनिल सोनी निवर्तमान पार्षद होने के साथ-साथ उपसभापति रह चुके हैं।
Published on:
01 May 2023 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
