भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य यहां शताब्दी एक्सप्रेस से आएंगे। रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत के बाद उनका काफिला रवाना होगा। यह काफिला चित्रा चौराहा, बीकेडी चौराहा, खंडेरावगेट होते हुए पचकुंइयां चौराहे पर स्थित कुशवाहा समाज के मंदिर पहुंचेगा। इसके बाद वह पार्क में रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। फिर वह बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल सेंटर जाएंगे। वहां आडिटोरियम में ग्राम उदय कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे। इसके बाद वह सड़क मार्ग से उरई के लिए रवाना होंगे। रास्ते में चिरगांव व मोंठ में भी उनके कार्यक्रम होंगे।