29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhansi News: काली बिल्ली ने काटा रास्ता, अपशगुन से बचने के लिए रुक गए चोर, 5.5 लाख माल के साथ पुलिस ने धर दबोचा

Jhansi News: झांसी में काली बिल्ली ने रास्ता काटा, हत्थे चढ़े बदमाश। कार से उतरकर बाहर आए तो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई तस्वीरें व गाड़ी नम्बर। सर्विलांस और मुखबिर तंत्र ने पकड़वाए बदमाश, साथियों की तलाश। एक सप्ताह पहले गोन्दू कम्पाउण्ड में सूने घर से चुराया था 10 लाख का माल।

2 min read
Google source verification
a2

मामले का खुलासा करते एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह।

Jhansi News: बिल्ली के रास्ता काटते ही आमतौर पर इसे अपशकुन मानते हुए राह चलते लोग रुक जाते हैं, लेकिन बदमाशों के एक गिरोह के लिए काली बिल्ली द्वारा रास्ता काटने पर रुकना ही अपशकुन हो गया। उनकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गईं और यही उनकी गिरफ्तारी का कारण बन गया। यह वही बदमाश थे, जो गोन्दू कम्पाउण्ड के एक सूने घर से नकदी व जेवर चोरी कर भाग रहे थे। पुलिस ने इन्हें ढूंढ निकाला और चोरी का माल भी बरामद किया है।


ये है पूरा मामला

एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 11 अगस्त को गोन्दू कम्पाउण्ड निवासी प्रशांत चौरसिया के सूने घर के ताले चटकाकर बदमाशों ने जेवर व नकदी चोरी कर ली थी। परिजनों ने बताया था कि 10 लाख से अधिक की चोरी हुई है। उधर, सूचना मिलते ही सीपरी बाजार थाना प्रभारी संजय कुमार शुक्ला ने अपनी टीम के साथ घटना की जांच शुरू कर दी। घटना स्थल से लगभग 500 मीटर दूरी पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच के दौरान पुलिस को सुराग मिल गए। इसमें सड़क पर एक काली बिल्ली के रास्ता काटने पर पीछे आ रही कार रुक गई और उसमें सवार कुछ युवक गाड़ी से बाहर आ गए। कुछ देर यह युवक वहां खड़े रहे, ताकि कोई अन्य राहगीर वहां से निकल जाए, तब काफी देर तक कोई नहीं निकला तो इन युवकों ने कुछ टोटका कर वहां से निकलने में भलाई समझी।

पुलिस ने कार का नंबर लेकर जांच आगे बढ़ाई

यह वही कार थी जो घटना स्थल के आसपास लगे कैमरों में दिखाई दी थी। फिर क्या था - पुलिस ने कार का नम्बर लेकर जांच आगे बढ़ा दी। आखिर शुक्रवार को दिन में सीपरी बाजार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शिवपुरी हाईवे पर स्थित एक पेट्रोल पम्प के पास कच्ची सड़क से कार व तीन युवकों को गिरफ्तर कर लिया। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम दतिया (मध्य प्रदेश) में शिवगिरी मंदिर मार्ग पर रहने वाला अमित पाठक उर्फ अक्कू, दतिया में आनंद टॉकीज के पास रहने वाला सोनू उर्फ सैनिक एवं दतिया के ग्राम सेवई निवासी राहुल सेन बताए। उन्होंने बताया कि घटना में एक साथी भोपाली भी शामिल था। एसपी (सिटी) ने बताया कि अमित पाठक का शिवपुरी हाईवे पर ढाबा है। घटना से पहले आरोपी ऐसे मकान की रेकी कर रहे थे, जहां ताला लगा हो। गोन्दू कमपाउण्ड में उन्हें अपना लक्ष्य प्रशान्त चौरसिया के मकान के रूप में मिला। घटना वाली रात सभी आरोपी अमित के ढाबे पर एकत्र हुए और उसकी ही कार से गोन्दू कम्पाउण्ड पहुंच गए। जब वह चोरी करके वापस लौट रहे थे तो कुछ दूरी पर एक बिल्ली रास्ता काट गई। इसे • अपशकुन मानकर गाड़ी रोक दी और सभी - कार से बाहर आ गए। यहां उनके चेहरे व कार का नम्बर कैमरे में कैद हो गया।

बरामद हुआ साढ़े 5 लाख रुपये का माल

बदमाशों से पुलिस ने 25 हजार रुपए नकद व सोने-चांदी के जेवर बरामद किए हैं। बरामद माल की कीमत लगभग साढ़े पांच लाख रुपए है। एसपी सिटि के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों का कोई भी आपराधिक इतिहास नहीं मिला है। हां, उनका फरार साथी भोपाली एक शातिर अपराधी है और उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं।


गिरफ्तार करने वाली टीम

गिरफ्तार करने वाली टीम चोरी की घटना का खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार शुक्ला के साथ ही चमनगंज चौकी प्रभारी रविकान्त गोस्वामी, ग्वालियर रोड चौकी प्रभारी सुशील कुमार द्विवेदी, कांस्टेबल पंकज कुमार, कुलदीप कुमार, अंकित राज व दीपक खैनवार शामिल रहे।

Story Loader