
हाथ में प्रेमिका के लिए मैसेज लिखकर युवक ने कर ली सुसाइड।
Jhansi News: बीते रोज एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। उसके हाथ पर लिखा था 'तुमने जो बोला, वह मैंने कर दिया करिश्मा ।' हाथ पर अपने बड़े भाई के साथ एक और मोबाइल फोन नम्बर भी लिखा था। परिजन इस बात को लेकर परेशान है कि छोटू ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया? वह उसकी शादी की तैयारी कर रहे थे। रिश्ते के लिए लड़की वाले उसको देखने के लिए आए थे। उनसे बात होती, इससे पहले छोटू घर पर झूठ बोलकर निकल गया और आत्महत्या कर ली।
ये है पूरा मामला
थाना समथर के ग्राम अटा निवासी छोटू उर्फ कृष्णपाल (20) ने बीते रोज ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी। आज उसके परिजन पोस्टमॉर्टम कराने के लिए मेडिकल कॉलिज पहुंचे। बड़े भाई रामकुमार ने बताया कि वह परिवार के साथ लखनऊ में रहता है और उनके साथ ही छोटू रहता था। दोनों पानी के बताशे बेचने का काम करते थे। छोटू के रिश्ते की बात चल रही है। 15 सितम्बर को चचेरे भाई अखिलेश के पुत्र का जन्मदिन था। छोटू को देखने के लिए लड़की वाले आए थे, जिनसे छोटू की सुबह बात करानी थी। रात में बर्थ-डे पार्टी हुई। सुबह प्रात: 5 बजे छोटू उठा और बाथरूम की कहकर घर से निकला। इसके बाद बाइक से वह जा रहा था। रास्ते में उसका एक दोस्त मिला, जिसको उसने लखनऊ जाने की बात कही। राजकुमार ने बताया कि पहले तो वह यह समझे की छोटू लखनऊ चले गए, जिस पर उन्होंने लखनऊ में रहने वाली बहन से मोबाइल फोन पर बात की, तो उन्होंने बताया कि छोटू नहीं आया। इसके बाद सूचना आयी कि पूंछ के बरोदा रोड रेलवे फाटक के पास एक युवक का शव पड़ा है, जिसके हाथ पर यह मोबाइल फोन नम्बर लिखा था। इस पर वह घटना स्थल पर पहुंचे तो छोटू मृत पड़ा था।
करिश्मा को नहीं जानते परिजन
रामकुमार ने बताया कि छोटू के हाथ पर करिश्मा लिखा था। इसके साथ ही उसका मोबाइल फोन नंबर भी लिखा था। करिश्मा कौन है, यह घरवालों को पता नहीं है। लगता है कि वह उसकी दोस्त होगी। हाथ पर KP और हाथ की उंगलियों पर BOSS भी लिखा हुआ था। पूंछ के थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की। हाथ पर लिखे मोबाइल नम्बर पर कॉल लगाया तो युवती ने कहा कि वह पहचानती नहीं है। इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। मामले की जांच की जा रही है।
घर पर मिला छोटू का टूटा हुआ मोबाइल फोन
भाई रामकुमार ने बताया कि छोटू ने आत्महत्या कर ली, तो उसके मोबाइल फोन को खोजा गया, ताकि उससे उसकी खुदकुशी का राज खुल सके। मोबाइल फोन घर पर मिला, जो टूटा हुआ रखा था। छोटू ने घर से जाने से पहले अपने मोबाइल फोन को किसी भारी चीज से कुचल कर घर में रख दिया था। इसको लेकर भी उन्होंने सवाल उठाए।
Published on:
18 Sept 2023 09:21 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
