21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के एक दिन पहले लड़के के पास आई अनजान कॉल, पता चल गई होने वाली दुल्हन की प्रेम कहानी, टूट गया रिश्ता

झांसी में शादी के एक दिन पहले ही एक दुल्हन का रिश्ता टूट गया। उसका किसी लड़के से पहले से अफेयर चल रहा था। अन्जान कॉल ने होने वाले दूल्हे के सामने सारा सच खोल कर रख दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Bride having affair with someone else in Jhansi

इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।

झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में वर व वधू पक्ष की आपस में बातचीत होकर शादी व फलदान की तारीख भी तय हो गई। कार्यक्रम के एक दिन पूर्व युवक के पास आए अज्ञात फोन पर बताया गया कि तुम जिस लड़की से शादी कर रहे हो, उससे मेरा पांच साल से अफेयर चल रहा है। यह सुनकर युवक के होश उड़ गए। उसने परिजनों को बताया तो उन्होंने कार्यक्रम रद्द कर दिया।


एक दिन पहले आ गई थी कॉल

मोहल्ला गंज रानीपुर निवासी युवक ने बताया कि उसकी शादी मऊरानीपुर के मोहल्ला पुरानी बलाई निवासी युवती से तय हुई थी। एक माह पूर्व 19 अक्टूबर को कार्यक्रम तय हुआ। लेकिन युवक के पास 18 अक्टूबर को अज्ञात ने फोन कर बताया कि उसका उसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है, जिससे तुम शादी कर रहे हो यदि तुमने शादी की तो जान से मार देंगे।


दिखा दी व्हाट्सएप की चेटिंग

युवक ने परिजनों को फोन पर हुई बातें, वॉट्सऐप की चेटिंग दिखाई, इस पर कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार इस मामले में दूसरे पक्ष की ओर से भी कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की।