
BAS झांसी नीलम यादव।
बेसिक शिक्षा विभाग में अवकाश के चलते महिला शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश ले लिया था। नतीजा, कई स्कूल बंद रहे। महिलाएं अवकाश पर रहीं, तो पुरुष शिक्षक स्कूल को बंद कर जल्दी चले गए। बीएसए नीलम यादव को निरीक्षण में उनाव- बालाजी रोड पर 3 स्कूल बंद मिले 12 बेसिक विद्यालयों में 1-1 शिक्षक मिले, लेकिन बच्चे नहीं थे। बीएसए ने बन्द मिले सभी स्कूल के प्रधानाध्यापक व शिक्षक- शिक्षिकाओं से स्पष्टीकरण लेने के आदेश दिए हैं।
स्कूल के गेट पर लगा था ताला
बीएसए शुक्रवार को दोपहर 2 बजे प्राथमिक विद्यालय बूढ़ा पहुंची तो स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लगा था। आसपास के लोगों ने बताया कि स्कूल खुला ही नहीं। इसी विद्यालय में 3 दिन पहले मण्डलायुक्त ने निरीक्षण में कई कमियां पकड़ी थीं। इसके बाद बीएसए 2.15 बजे केशवपुर पहुंची। यहां प्राथमिक विद्यालय बन्द मिला, जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक उपस्थित मिले। स्कूल में कोई भी बच्चा नहीं था। इस पर बीएसए ने नाराजगी जताते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए। बाद में बीएसए ने उच्च प्राथमिक विद्यालय मथनपुरा का निरीक्षण किया। स्कूल में एक ही शिक्षक मिले, पर स्कूल में 6-7 बच्चे ही उपस्थित रहे। कक्षा का संचालन नहीं हो रहा था। बीएस को अपराह्न 2.45 बजे कम्पोजिट विद्यालय बन्द मिला, जबकि स्कूल में छुट्टी का समय अपराह्न 3 बजे है। हालांकि बीएसए को गांधीनगर के एक स्कूल में 3 बच्चे घर जाते मिले। इस पर बीएसए ने समय का पालन करने पर शिक्षकों को प्रोत्साहित किया।
मानक से ज्यादा अवकाश ले रहीं महिलाएं
बेसिक विद्यालयों में महिला शिक्षिकाओं को 6 पर्व पर अवकाश मिलते हैं। शिक्षिकाओं को करवा चौथ व संकटा चतुर्थी का अवकाश मिलता है, इसके साथ जिउतिया अवकाश व गहोई अष्टमी, हरियाली तीज या हरितालिका तीज तथा हरछठ या ललाई छठ में से कोई एक अवकाश ही लिया जा सकता है। शिक्षिकाएं वर्ष में 6 अवकाश के स्थान पर वैकल्पिक अवकाश भी ले लेती है, जिससे वर्ष में 8 से 10 अवकाश हो जाते हैं। कई अवकाश तो ऐसे हैं, जो केवल पूर्वांचल में ही होते हैं, लेकिन अवकाश पूरे प्रदेश में लिया जाता है। जनपद में कई विद्यालयों में केवल शिक्षिकाएं ही पदस्थ हैं, जिससे यह स्कूल बंद हो जाते हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी ऐसे विद्यालयों के संचालन के लिए कोई व्यवस्था नहीं करते हैं।
Published on:
07 Oct 2023 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
