झांसी. बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के लोगों ने सिंचाई विभाग के अफसरों का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने अफसरों से पूछा कि आखिर बेतवा नदी की राख को साफ क्यों नहीं कराया जा रहा है? इस पर अफसरों ने 15 दिन के अंदर मौका मुआयना करने का भरोसा दिलाया।
बीच नदी में बन गया है राख का टापू
इस दौरान बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानु सहाय ने कहा कि बेतवा नदी में पारीछा थर्मल पावर प्लांट से इतनी राख बहाई जा चुकी है कि 120 मीटर का राख का टापू बन गया है। इससे नदी और बांध के अस्तित्व पर खतरा नजर आने लगा है। इसके बावजूद न तो विभाग प्लांट के खिलाफ कोई कार्रवाई कर रहा है और न ही राख हटवा रहा है। जल्द ही यह राख निकलवाए जाने की मांग की गई।
ये लोग रहे उपस्थित
इस मौके पर रघुराज शर्मा, वरुण अग्रवाल, उत्कर्ष साहू, रसीद कुरैशी, मो.कामिल, कुंवर बहादुर आदिम, नरेश वर्मा, विजित कपूर, अखलाक मकरानी और रामगुप्ता आदि मौजूद रहे।