24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झांसी में 3 दिन रहेगी बुंदेलखंड गौरव महोत्सव की धूम, करीब से जानने को मिलेगी यहां की संस्कृति

झांसी में 3 दिन चलेगा बुंदेलखंड गौरव महोत्सव, सैलानी करीब से जान सकेंगे बुंदेली विरासत। 23 से 25 जनवरी तक झांसी में होंगे आयोजन, बुंदेलखंड के सभी जिलों में 18 फरवरी तक होंगे आयोजन।

2 min read
Google source verification
Bundelkhand pride festival will start from Jhansi

झांसी से शुरू होगा बुंदेलखंड गौरव महोत्सव

यहां की पौराणिक व ऐतिहासिक संस्कृति को संवारने की पहल की है। सरकार ने बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव का निर्णय लिया है। इस 3 दिवसीय आयोजन की शुरुआत वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की धरती से होने जा रही है। इससे सैलानियों को बुन्देलखण्ड की विरासत को करीब से जानने का अवसर भी मिलेगा।


बुंदेलखंड की बदलने जा रही तस्वीर

अपनी गरीबी और बेबसी के लिए राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय रहने वाले बुंदेलखंड की तस्वीर बदलने का पूरा रोडमैप सरकार ने बना लिया है। पहले मोदी सरकार ने डिफेंस कॉरिडोर की सौगात देकर उम्मीदों को पंख दिए। यह माना जाने लगा कि जब डिफेंस कॉरिडोर आकार लेगा और बुन्देलखण्ड की जमीन पर मिसाइल व तोपें बनेंगी तो इस भू-भाग की पहचान एक बार फिर पराक्रम की धरती से होने लगेगी।


47 साल बाद बनने जा रहा बीडा

यह सपना जमीन पर उतरने से पहले ही सरकार ने अब नए औद्योगिक शहर की बुनियाद झांसी में रख दी। नोएडा के 47 वर्ष बाद यहां बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का गठन किया गया। आर्थिक सम्पन्नता और पलायन का दाग धोने वाली इन योजनाओं के बाद सरकार ने अब ऐतिहासिक बुन्देलखण्ड की पौराणिक सम्पदा और संस्कृति को संवारने की पहल की है। सरकार बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव मनाने जा रही है, जिसकी शुरूआत झांसी से होगी।


होंगी कई प्रतियोगिताएं

23 से 25 जनवरी तक झांसी में ऐतिहासिक किला, रानी महल सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव की अवधि में पर्यटन स्थलों के ऐतिहासिक, धार्मिक और पौराणिक महत्व से पर्यटकों को अवगत कराया जाएगा। हेरिटेज वॉक, योगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, हॉट एयर बलून, फूड फेस्टिवल सहित अन्य आयोजनों के साथ ही पर्यटन पर आधारित विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। पर्यटन विभाग ने इसको लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। महोत्सव के अन्तर्गत होने वाले आयोजनों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी अवसर दिए जाने की तैयारी चल रही है।


बुंदेलखंड के सातों जिलों में होंगे कार्यक्रम

बुंदेलखंड गौरव महोत्सव की शुरुआत झांसी से होगी, लेकिन इसके बाद सातों जिलों में कार्यक्रम होंगे। 18 फरवरी तक यह कार्यक्रम चलेंगे। इस दौरान ललितपुर के देवगढ़, रणछोड़ मंदिर, जैन मंदिर के साथ महोबा आल्हा ऊदल की विरासत, बांदा के कालिंजर का किला व चित्रकूट के ऐतिहासिक स्थल आदि से पर्यटकों को अवगत कराया जाएगा।


इन्होंने कहा

झांसी डीएम अविनाश कुमार ने बताया है कि बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव के माध्यम से सैलानियों को इस भूभाग की पौराणिक व ऐतिहासिक विरासत को करीब से जानने का अवसर मिलेगा। इससे रोजगार के अवसर भी के लिए गौरव की बात है।