
यूनिवर्सिटी 10 मई से 3 जुलाई के बीच एग्जाम कराने की प्लानिंग कर रही है - फोटो : सोशल मीडिया
Bundelkhand University Exam Dates: बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी (बीयू) सत्र 2023-24 की वार्षिक परीक्षाएं 10 मई से शुरू हो सकती हैं। यूनिवर्सिटी ने एग्जाम का टेंटेटिव प्लान तैयार कर लिया है, लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण डेट्स को लेकर अभी भी कन्फर्मेशन नहीं है।
VC ने एग्जाम को लेकर की मीटिंग
वाइस चांसलर (VC) मुकेश पांडेय ने एग्जाम कंट्रोलर राजबहादुर के साथ एग्जाम डेट्स को लेकर मीटिंग की। बीयू और इससे जुड़े कॉलेज झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट और बांदा में हैं। इनमें से 20 मई को वोटिंग होनी है। कई कॉलेजों में वोटिंग के लिए पुलिस फोर्स तैनात होगी।
लोकसभा इलेक्शन से पहले कराने की तैयारी
यूनिवर्सिटी 10 मई से 3 जुलाई के बीच एग्जाम कराने की प्लानिंग कर रही है। वीसी मुकेश पांडेय और एग्जाम कंट्रोलर राजबहादुर ने शुक्रवार को मीटिंग कर इस पर चर्चा की। मीटिंग में यह तय किया गया कि एग्जाम लोकसभा चुनाव से पहले शुरू करा दिए जाएं ताकि रिजल्ट समय पर घोषित किए जा सकें। हालांकि, कुछ खास परिस्थितियों में डेट्स में बदलाव भी हो सकता है। एग्जाम का शेड्यूल तैयार किया जा रहा है।
वहीं, जानकारी देते हुए एग्जाम कंट्रोलर राजबहादुर ने बताया है कि बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की एग्जाम 10 मई से 3 जुलाई के बीच कराने की तैयारी है, ताकि रिजल्ट समय पर घोषित किए जा सकें। हालांकि, लोकसभा चुनाव के कारण अभी डेट्स कन्फर्म नहीं हैं।
Published on:
07 Apr 2024 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
