
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी - फोटो : सोशल मीडिया
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) मूल्यांकन के चौथे चरण में 'बी' सीरीज से छलांग लगाकर 'ए' में प्रवेश कर लिया है। इससे बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय का एकेडमिक स्टेटस बदल गया। इस सीरीज के मिलने के बाद केन्द्र व राज्य सरकार से और अधिक अनुदान प्राप्त होगा तो शिक्षकों के हाथों में बड़े प्रोजेक्ट आएंगे। बड़ी बात यह कि विश्वविद्यालय परिसर में प्लेसमेंट को बड़ी कंपनी आएंगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
देश-विदेश के विश्वविद्यालयों के साथ हो जाएगा अनुबंध
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय अब नैक 'ए प्लस' ग्रेड में शामिल हो गया है। विश्वविद्यालय अब अपने नए ग्रेड के अनुसार देश और विदेश में शामिल समकक्ष विश्वविद्यालयों के साथ अनुबंध कर सकेगा। विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को बडे स्तर के ग्रेड के विश्वविद्यालयों से शैक्षणिक आदान-प्रदान तो बढ़ेगा ही, शिक्षकों को भी बड़े ग्रेड वाले विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक भ्रमण का अवसर मिलेगा और इसके साथ ही केंद्र व राज्य सरकार के साथ अन्य कंपनी से बडे प्रोजेक्ट मिलेंगे। विश्वविद्यालय का स्लैब बदलने से प्रदेश शासन व केन्द्र सरकार की कई परियोजनाओं का अनुदान मिल सकेगा, जो अभी तक प्राप्त नहीं होता था। इससे ग्रांट की राशि भी बढ़कर प्राप्त होगी। अब विश्वविद्यालय को प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान में 80 करोड़ से 100 करोड़ रुपये की रेंज में शामिल हो जाएगा। जाहिर है इससे विश्वविद्यालय में छात्रों की सुविधाएं और बेहतर होंगी।
4 हजार अंकों का होता है मूल्यांकन
नैक ग्रेड के लिए 4 हज़ार अंक पर तय 7 मानकों पर मूल्यांकन किया जाता है। इसमें डॉक्यूमेंटेशन से लेकर नैक टीम के भौतिक सत्यापन के अलग-अलग अंक होते हैं। नैक टीम के पास अपने स्तर पर अंक देने का अधिकार होता है। इन 4 हज़ार अंकों की विस्तृत रिपोर्ट को 4 सीजीपीए में समेटा जाता है।
विश्वविद्यालय को मिलेंगे मेधावी छात्र
विश्वविद्यालय के 'ए प्लस' होने से मेधावी छात्र प्रवेश लेने के लिए आएंगे और प्रवेश में गुणवत्ता बढ़ेगी। मेधावी छात्रों के प्रवेश लेने से विश्वविद्यालय का एकेडमिक स्तर भी बढ़ेगा। छात्रों को अच्छे विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ एकेडमिक व कल्चर प्रोग्राम करने के लिए मंच मिलेगा। साथ ही शोध का स्तर भी बढ़ सकेगा। अब नेट क्वालीफाई के साथ जेआरएफ व एसआरएच के साथ नेशनल फेलोशिप के लिए अधिक शोधार्थी छात्र आएंगे।
प्लेसमेंट में मिलेगा बड़ा पैकेज, बढ़ेगा रोजगार
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में अब प्लेसमेंट के लिए अच्छी कंपनी आएगी, जो अभी तक दूर ही रहती थीं। इससे छात्र-छात्राओं को और अच्छे पैकेज मिलेंगे, जो 5 लाख से ऊपर के होंगे।
Published on:
23 Dec 2023 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
