18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूनिवर्सिटी में शुरू हुई ये नई पहल, यूपी में सबसे पहले

यूनिवर्सिटी में शुरू हुई ये नई पहल, यूपी में सबसे पहले

2 min read
Google source verification
bundelkhand university try for iso upgraded certificate

यूनिवर्सिटी में शुरू हुई ये नई पहल, यूपी में सबसे पहले

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यायल उत्तर प्रदेश में वैश्विक गुणवत्ता का उच्चीकृत मानक आई़.एस.ओ 9001:2015 के लिये प्रयासरत प्रथम विश्वविद्यालय है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय के आई.क्यु.ए.सी प्रकोष्ठ द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
ये है व्यवस्था
आई.क्यु.ए.सी प्रकोष्ठ समन्वयक डा. यशोधरा शर्मा ने बताया कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय प्रदेश का आई़ एसओ 9001:2008 वैश्विक मानक प्राप्त अग्रणी राजकीय विश्वविद्यालय है। वर्ष 2014 में प्राप्त उक्त मानक तीन वर्षों के लिये मान्य था। वर्तमान में इस मानक का उच्चीकरण आई़.एस.ओ 9001: 2015 में हो गया है। अगले तीन वर्षों के लिये पुनः वार्षिक आडिट एवं नवीनीकरण प्रक्रिया पूर्ण करनी है। इस वैश्विक मानक के अंतर्गत विश्वविद्यालय के सभी विभागाध्यक्षों हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मानक के कार्यान्वयन द्वारा विश्वविद्यालय में शैक्षिणक, प्रशासनिक, शोध इत्यादि अभिन्न अंगों में वैश्विक गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। ये वैश्विक मानक एवं इसका विश्वविद्यालय के शैक्षिणक एवं प्रशासनिक व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देने में सक्षम है।
मेसर्स एस.जी.एस इंडिया के अरविन्द चव्हाण ने इस वैश्विक मानक के उद्देश्य, कार्यान्वयन एवं उससे होने वाले लाभ से अवगत कराया। इसमें विश्वविद्यालय की छवि में सुधार, प्रवेश संख्या में वृद्धि एवं सुदृढ़ नियंत्रण एवं प्रशासन व्यवस्था आदि प्रमुख हैं।
ये लोग रहे उपस्थित
इस प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रो. सुनील काबिया, डा.एस.के. जैन, डा. नीरज गुप्ता, डा. मीनाक्षी सिंह, डा. अंजु सिंह, डा. कुसुम भदौरिया, डा. पूनम मेहरोत्रा, डा.एस.के वर्मा, डा. संगीता लाल, डा. अभिमन्यु सिंह, डा. कौशल त्रिपाठी, सरोज कुमार, अनिल झड़बड़े, डा. अनूप कुमार, डा. प्रदीप कुमार, डा. शिप्रा वशिष्ठ, डा. अवधेश पी. सिंह गौर, जाकिर अली एवं इंटरनल क्वालिटी आडीटर्स, डा. नीता यादव, डा. अनु सिंघला, डा. रैना गर्ग, डा.ऋषि सक्सेना, डा. पीयूष भारद्वाज, डा. इरा तिवारी, डा. संदीप आर्या, डा. शुभांगी निगम, डा. अमिताभ गौतम एवं डा. लवकुश द्विवेदी, गिरीश चन्द्र सोनी ने प्रतिभाग किया। इस कार्यशाला में बाद में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।