17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्ल्ड रैंकिंग पाने के लिए BU तैयार, जानिए बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी का सफलता सूत्र

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने विश्व रैंकिंग में उच्च स्थान प्राप्त करने के लिए कदम बढ़ाया है। यह यूनिवर्सिटी ने एनआईआरएफ रैंकिंग में दाखिल, ओवरऑल, रिसर्च, और इनोवेशन कैटेगरीज में आवेदन किया है और छह संकायों में उम्मीदवारी की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Bundelkhand University World Ranking

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी वर्ल्ड रैंकिंग पाने की तैयारी में जुटी - फोटो : सोशल मीडिया

इस संबंध में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने नैक में ए-प्लस ग्रेड हासिल करने के बाद एनआईआरएफ रैंक के लिए आवेदन किया है और इसमें विश्वविद्यालय से संबंधित डेटा ऑनलाइन किया गया है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने इस बार फार्मेसी संस्थान के साथ ही अन्य संस्थानों को भी नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में शामिल करने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय ने ओवर ऑल, इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, इंस्टिट्यूट ऑफ ऑर्किटेक्चर ऐण्ड टाउन प्लानर, इंस्टिट्यूट ऑफ एजिनियरिंग, बाबू जगजीवन राम इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ, और इंस्टिट्यूट ऑफ ऐग्रिकल्चर साइंस के साथ रिसर्च व इनोवेशन कैटेगरी में भी रैंक पाने के लिए आवेदन किया है।


इन मानकों पर की जाती है व्यवस्था

रैंकिंग में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को ए-प्लस ग्रेड मिलने के बाद, डायरेक्टर, आइक्यूएसी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, प्रो. सुनील काबिया के अनुसार, अब फार्मेसी और अन्य संकायों में भी अच्छी रैंक प्राप्त करने के लिए उन्हें और मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि एनआईआरएफ मूल्यांकन में शैक्षिक संस्थान के भौतिक सत्यापन से अधिक विशेषज्ञ और अन्य लोगों में शैक्षणिक संस्थान की छवि और धारणा को अधिक महत्व दिया जाता है। एनआईआरएफ में टीचिंग, लर्निंग, और रिसोर्सेज हैंडलिंग (टीएलआर), रिसर्च और प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन आउटकम, और आउटरीच और इन्क्लूसिव सिटी के मानकों पर व्यवस्थाएं की जाती हैं।


100 संस्थानों में स्थान पाने के लिए हो रही मेहनत

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने नैक और एनआईआरएफ रैंकिंग के लिए प्रयासों को तेज किया है और इस बार 100 संस्थानों में स्थान पाने के लिए कड़ी मेहनत की है। इस बार कृषि विभाग को भी रैंकिंग में शामिल किया गया है, जिससे विश्वविद्यालय की रैंकिंग में और उच्ची मिलने की संभावना है।