13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसा शानदार है इस यूनिवर्सिटी का परफार्मेंस, डिग्री से पहले मिल रही नौकरी

ऐसा शानदार है इस यूनिवर्सिटी का परफार्मेंस, डिग्री से पहले मिल रही नौकरी

2 min read
Google source verification
campus placement drive in bundelkhand university jhansi

ऐसा शानदार है इस यूनिवर्सिटी का परफार्मेंस, डिग्री से पहले मिल रही नौकरी

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का परफार्मेंस बेहतरीन हो चला है। अब यहां यूनिवर्सिटी से डिग्री मिलने से पहले ही कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से स्टूडेंट्स को नौकरी मिलने लगी है। इसी तरह के एक कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन इन दिनों बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न विभागों के तमाम स्टूडेंट्स को नौकरी हासिल हो चुकी है। यह आयोजन यहां बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण एवं रोजगार प्रकोष्ठ के तत्वावधान में विश्वविद्यालय परिसर स्थित आर्किटेक्चर एवं टाउन प्लानिंग संस्थान में चल रहा है।
इन कंपनियों ने लिए इंटरव्यू
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण एवं रोजगार प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो.प्रतीक अग्रवाल ने जानकारी दी कि यहां अन्य कंपनियों के साथ ही बजाज कैपिटल तथा पैसा बाजार द्वारा भी साक्षात्कार लिए गए। इन दोनों के साक्षात्कार में बी.टेक., एम.बी.ए., एम.सी.ए., एम.कॉम, बी.कॉम. के लगभग 250 से अधिक छात्र-छात्राएं कैम्पस प्लेसमेण्ट ड्राइव में सम्मिलित हुए।
इन स्टूडेंट्स का हुआ सिलेक्शन
प्रो. अग्रवाल ने बताया कि पैसा बाजार नामक कम्पनी ने 26 विद्यार्थियों का चयन किया, जबकि बजाज कैपिटल ने 32 छात्र-छात्राओं को चयन हेतु शार्टलिस्ट किया है। उन्होंने बताया चयनित अभ्यर्थियेां को शीघ्र ही ऑफर लेटर उपलब्ध हो जायेंगे।

इस तरह के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव से यहां के स्टूडेंट्स में अब तमाम कोर्सेस के प्रति विश्वास भी बढ़ने लगा है। पिछले दिनों ही यूनिवर्सिटी की ओर से विभिन्न स्थानों पर स्टूडेंट्स के बीच में बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में चलाए जाने वाले कोर्सेस के संबंध में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया था। इसी तरह का एक स्टॉल दिल्ली में भी एजुकेशन फेयर में लगाया जा चुका है।
ये लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर पलाश कौशिक, डा.ए.पी.एस.गौड, अनुराग कुमार, राहुल शुक्ला, सतेन्द्र उपाध्याय, डा. राधिका चैधरी, केशव तिवारी, विजय कुमार वर्मा, प्रियंका पांडेय, बी.वी. निरंजन, बृजेश लोधी, लाखन सिंह यादव,, साक्षी दुबे, मनोज वर्मा, डा.शुभांगी निगम, डा. शिल्पा मिश्रा, मुकुल खरे, डा. शैलेंद्र तिवारी, डा. प्रणव भार्गव सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे।